सोशल : बदला है बिग बॉस 11 का 'जल्लाद', पर हंसता अब भी नहीं

सलमान खान, बिग बॉस, कलर्स, टीवी

बिग बॉस सीज़न 11, पहली अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. हालांकि शो के प्रोमोज़ तो बहुत पहले ही आ गए थे लेकिन बीती रात शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कई मायनों में ख़ास रही. कॉन्फ्रेंस तारापुर गार्डेन हाउसिंग सोसाइटी में हुई. जगह का चुनाव एक ख़ास मक़सद से किया गया था. दरअसल, इस बार बिग बॉस पड़ोसी थीम पर बेस्ड है.

प्रेस कॉन्फेंस को होस्ट कर रही थीं जॉनी लिवर की बेटी जेमी लिवर. अपने पिता की ही तरह वो भी एक कॉमेडियन हैं. वो एक अच्छी मिमिक आर्टिस्ट भी हैं.

पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारह

इस बार बिग बॉस पड़ोसी थीम पर आधारित है. ' ये है बिग बॉस 11 और पड़ोसी आ रहे हैं बजाने 12'.

सलमान खान, बिग बॉस, कलर्स, टीवी

इमेज स्रोत, Twitter

कार्यक्रम के दौरान सलमान ने कहा कि वो हर साल कहते हैं कि वो अब ये शो नहीं करेंगे लेकिन कलर्स वालों को उनके बिना टीआरपी नहीं मिलेगी, इसलिए वो ये शो करते हैं. हालांकि उन्होंने ये बात मज़ाक में कही और बाद में कहा कि उन्हें ये शो करने में बहुत मज़ा आता है.

मेरे पास हैं दुनिया के सबसे अच्छे पड़ोसी

एक सवाल के जवाब में सलमान ने बताया कि उनके पड़ोसी दुनिया के सबसे अच्छे पड़ोसी हैं.

उन्होंने बताया कि वो ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और उनके सबसे करीबी पड़ोसी हैं उनके माता-पिता जो पहले फ्लोर पर रहते हैं. इसके अलावा बीते ज़माने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान भी उनकी पड़ोसी हैं.

बदला है बिग बॉस का 'जल्लाद', पर हंसता अब भी नहीं

बिग बॉस का जल्लाद तो आपको याद होगा... इस बार जल्लाद डिब्बे वाले के रूप में नज़र आया. हालांकि हंसता वो अब भी नहीं है.

सलमान खान, बिग बॉस, कलर्स, टीवी

इमेज स्रोत, Twitter

सलमान से जब पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस के घर का कौन सा नियम सबसे बुरा लगता है तो उन्होंने कहा कि पहले सप्ताह होने वाला एविक्शन उन्हें बुरा लगता है.

यूं तो सलमान पिछले कई सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं लेकिन उनका अपना पसंदीदा सीज़न पांच है.

इस सीज़न को सलमान खान और संजय दत्त ने साथ में होस्ट किया था. छोटे पर्दे की कलाकार जूही परमार इसकी विजेता रही थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)