भारत-पाक जंग पर बनी 'बॉर्डर' के बीस साल

हिंदी फ़िल्म बॉर्डर के 20 साल पूरे होने पर मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा हुआ और इसमें फ़िल्म के कलाकारों, निर्माता निर्देशक और अन्य कलाकार शामिल हुए.

इस आयोजन में फ़िल्म के निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. यह फ़िल्म अपने समय की हिट फ़िल्म थी.

यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाक लड़ाई के दौरान लोंगवाला में विशाल पाकिस्तानी रेजिमेंट के सामने एक छोटी भारतीय टुकड़ी की लड़ाई की कहानी पर आधारित है.

इस फ़िल्म में राखी, सनी देओल, जैकी श्रॉफ़, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर ने प्रमुख रूप से भूमिकाएं अदा की थीं.

इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. 1998 में इसे राष्ट्रीय एकता के लिए बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म के सेक्शन में नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला.

इसके अलावा फ़िल्म के गीतों के लिए गीतकार जावेद अख़्तर को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड और नेशनल प्ले बैक सिंगर के लिए हरिहरन को पुरस्कार दिया गया.

इस आयोजन के मौके पर बीते जमाने के चर्चित अभिनेता रणधीर कपूर भी पहुंचे.

मंझे हुए कलाकार कुलभूषण खरबंदा के किरदार को कौन भूल सकता है. उन्होंने उस फ़िल्म में सैन्य टुकड़ी के लिए खानसामा का रोल निभाया था और उन्हें इसके लिए खासी सराहना मिली थी.

इस फ़िल्म का अनुमानित बजट 11 करोड़ रुपये था और उस समय इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 30 करो़ड़ रुपये की कमाई की थी.

फ़िल्म की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता ने इस फ़िल्म का सिक्वल बनाने की भी घोषणा की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)