भारत-पाक जंग पर बनी 'बॉर्डर' के बीस साल

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुनीत इस्सर, जेपी दत्ता, सुनील शेट्टी, अनु मलिक, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ़

हिंदी फ़िल्म बॉर्डर के 20 साल पूरे होने पर मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा हुआ और इसमें फ़िल्म के कलाकारों, निर्माता निर्देशक और अन्य कलाकार शामिल हुए.

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इस आयोजन में फ़िल्म के निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. यह फ़िल्म अपने समय की हिट फ़िल्म थी.

यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाक लड़ाई के दौरान लोंगवाला में विशाल पाकिस्तानी रेजिमेंट के सामने एक छोटी भारतीय टुकड़ी की लड़ाई की कहानी पर आधारित है.

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इस फ़िल्म में राखी, सनी देओल, जैकी श्रॉफ़, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर ने प्रमुख रूप से भूमिकाएं अदा की थीं.

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. 1998 में इसे राष्ट्रीय एकता के लिए बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म के सेक्शन में नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला.

इसके अलावा फ़िल्म के गीतों के लिए गीतकार जावेद अख़्तर को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड और नेशनल प्ले बैक सिंगर के लिए हरिहरन को पुरस्कार दिया गया.

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

इस आयोजन के मौके पर बीते जमाने के चर्चित अभिनेता रणधीर कपूर भी पहुंचे.

कुलभूषण खरबंदा

इमेज स्रोत, Getty Images

मंझे हुए कलाकार कुलभूषण खरबंदा के किरदार को कौन भूल सकता है. उन्होंने उस फ़िल्म में सैन्य टुकड़ी के लिए खानसामा का रोल निभाया था और उन्हें इसके लिए खासी सराहना मिली थी.

इस फ़िल्म का अनुमानित बजट 11 करोड़ रुपये था और उस समय इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 30 करो़ड़ रुपये की कमाई की थी.

बॉर्डर के 20 साल

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़िल्म की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता ने इस फ़िल्म का सिक्वल बनाने की भी घोषणा की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)