पाकिस्तान में क्यों नहीं दिखेगी माहिरा की 'रईस'

इमेज स्रोत, SPICE PR
पाकिस्तान की सेंसर बोर्ड ने शाहरूख़ ख़ान और पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा ख़ान की फ़िल्म रईस को दिखाने की इजाज़त देने से इंकार कर दिया है.
पाकिस्तान में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर एवर्रेडी पिक्चर्स ने बीबीसी उर्दू को बताया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टीफ़िकेट देने से मना कर दिया है.
सेंसर बोर्ड के एक कार्यकर्ता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने की वजह है कि फ़िल्म में इस्लाम और ख़ासतौर पर मुसलमानों के एक तबक़े को बदनाम किया गया है.

इमेज स्रोत, SPICE PR
उनका कहना था कि फिल्म में मुसलमानों को आपराधिक और हिंसक प्रवृति का दिखलाया गया है.
पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगी पाबंदी हाल में ही ख़त्म हुई है और दो बॉलीवुड फिल्में 'काबिल' और 'ऐ दिल है मुश्किल' अभी मुल्क में दिखाई जा रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












