बेसिर-पैर वाले वो 7 गाने जो रहे सुपरहिट

इमेज स्रोत, Dharma Production
- Author, सुमिरन प्रीत कौर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
साल दर साल लोगों ने कुछ ऐसे गाने गुनगुनाए हैं जिनके माने ज्यादातर लोगों को शायद समझ में ही नहीं आए. गानों की धुन ऐसी और उन्हें कुछ ऐसे पेश किया गया कि मतलब की कोई ख़ास ज़रूरत ही नहीं रही लेकिन ये गीत बेहद मकबूल हुए.
आइए कुछ ऐसे गानों के बोल पर एक नज़र डालें.
1) फ़िल्म- ये जवानी है दीवानी
गाना- बद्तमीज़ दिल
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म के गाने लोगों को पसंद आए. और ये गाना तो पार्टी में ख़ूब सुना गया. मतलब से कोई मतलब नहीं .
बोल कुछ ऐसे थे - "पान में पुदीना देखा, नाक का नगीना देखा, चाँद ने चीटर होके चीट किया तो सारे तारे बोले गिल्ली गिल्ली अख्खा."
दीपिका और रणवीर की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' का गाना - तत्तड़ तत्तड़ भी तो आपको याद होगा ही.

इमेज स्रोत, SLB films
2) फ़िल्म- राउडी राठौर
गाना- चिंता ता चिता चिता चिता
इस फ़िल्म में हैं सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार.
संगीत समीक्षक रोहित मेहरोत्रा का कहना हैं, "ऐसे बिना मतलब के, बेहूदा लिरिक्स कोई नई बात नहीं. हो सकता है कि संगीतकार और गीतकार को एकदम से कुछ सूझा. बल्कि कई गानों में लिरिक्स और वीडियो में कोई मेल नहीं, कोई तुक नहीं. ऐसे गाने इसलिए बनाए जाते हैं ताकि लोगों का ध्यान इनपर आए और बाकी गानों से अलग लगें."

इमेज स्रोत, FIlmkraft production
3) फ़िल्म - कहो ना प्यार है
गाना - एक पल का जीना
ये फ़िल्म ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म थी. फ़िल्म और गाने दोनों सुपरहिट. इस गाने में ऋतिक रोशन का डान्स लोगों को पसंद आया. बाक़ी चीज़ों पर ध्यान ऐसा गया कि बोल का ज़्यादा मोल नहीं रहा.
बोल- ए मेरे दिल तू गाए जा, ए आए आ ओ आ ए आ

इमेज स्रोत, A G Nadiadwala
4) फ़िल्म- हेरा फेरी
गाना - मैं लड़की पौं पौं पौं
"हेरा फेरी" में नज़र आए तबू, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी. गाने में हर पंक्ति के बाद था - पौं पौं पौं. इस गाने में विराम चिह्न की जगह ली पौं पौं पौं ने.इस गाने में तब्बू सुनील को मानने की कोशिश कर रही हैं. तो क्या "पौं पौं पौं" सुनकर सुनील माने? फ़िल्म देखिए.
सुनील शेट्टी की फ़िल्म 'आक्रोश' का एक और गाना था - 'हेलो हेलो बोलके , मेरे आजू बाजू डोलके.'
90 के दशक में तो ऐसे बहुत से गाने थे जिसके मतलब बेशक समझ नहीं आए पर गाने सुपरहिट.

इमेज स्रोत, champak jain
4) फ़िल्म - मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
गाना - मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
सैफ़ अली ख़ान और अक्षय कुमार की इस फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिय हुए थे.
बोल थे - साला उफ़मा आईगा आईला बोले आले आले, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी.
सैफ़ अली ख़ान और अक्षय कुमार की फ़िल्म 'ये दिल्लगी' का एक और गाना था -"जब भी कोई लड़की देखूं मेरा दिल दीवाना बोले, ओले ओले ओले". क्या दिल ओले ओले बोलता है ?
अक्षय कुमार की फ़िल्म "मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी" का गाना आपको याद होगा- "जब तक रहेगा समोसे मे आलू, तेरा रहूँगा ओ मेरी शालू." आलू और प्यार का ये कनेक्शन गजब है.

इमेज स्रोत, Nandu G Tolani
6) फ़िल्म - राजा बाबू
इस फ़िल्म में गोविंदा जब करिश्मा कपूर की तस्वीर देखते हैं तो उन्हें प्यार हो जाता है. अपने दोस्त नंदू के साथ वो ये गाना गाता है.
बोल- पाक चिक पाक राजा बाबू, चल गया कोई जादू.
गोविंदा का किरदार करिश्मा की तस्वीर अपनी मोटर साइकिल को दिखाता है और वो दौ़ड़ पड़ती है अपने आप.
गोविंदा की फ़िल्म "द गैंबलर" का एक गाना था - स्टॉप दैट. बोल थे- "मेरे दद्दू पहने डायपर, चश्मे पर उनके वायपर, डैडी की टूटे हड्डी जब खेलें वो कब्बड्डी."
फ़िल्म 'गोपी किशन' में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर ने गाना गाया, शहर के बीचों बीच .

इमेज स्रोत, mukesh duggal
बोल थे- "ये लड़की मेरे सामने मेरा दिल लिए जाए जाए, हाय हुक्कु हाय हुक्कु हाय हाय."
शब्द ऐसे होते हैं कि वो धुन से मेल खाते हैं इसलिए गाने में होते हैं. लेकिन कुछ ख़ास मतलब नहीं होता. ऐसे नहीं है कि ऐसे गाने पहले नहीं बनते थे.
7) फ़िल्म - जंगली
शम्मी कपूर ने इस गाने पर जमके नाचा- "आई याई या करूँ मैं क्या सुकू सुकू, दिल मेरा हो गया सूकू सुकू."

इमेज स्रोत, Subodh Mukherjee
वहीं किशोर कुमार का गाना तो आपको याद होगा. बोल थे - "ईना मीना डीका, डाय डामा डीका, माका नाका नाका."
एक और गाना आपने गुनगुनाया होगा जब बारिश हुई होगी- डम डम डीगा डीगा, मौसाम भीगा भीगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












