अमिताभ की कौन सी सलाह शाहरुख़ नहीं भूलते

इमेज स्रोत, AIB FACEOOK
शाहरुख़ ख़ान की इस साल की पहली फ़िल्म "रईस" ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके बाद वो 'सक्सेस इंटरव्यू' दे रहे हैं.
इस दौरान एआईबी को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ने कई मजेदार बातें बताईं.
अमिताभ की सीख
उन्होंने कहा, "मेरी अमिताभ से एक बार बैकस्टेज बात हुई. मैंने उनसे पूछा कि आप स्टेज पर जाने से पहले क्या सोच रहे होते हैं या क्या करते हैं ? इस पर अमिताभ ने कहा कि स्टेज पर जाने से पहले पैंट की ज़िप चेक करनी चाहिए. लाइव शो से जुड़ी ये मेरे लिए सबसे बड़ी सीख है.''
शाहरुख़ ने कहा कि अमिताभ ने उन्हें ये भी बताया कि कुछ भी हो, बस माफ़ी मांग लो.
शाहरुख़ ने कहा, "अमिताभ ने सुझाव दिया कि अब जबकि तुम एक बड़े स्टार हो, कुछ भी ग़लती हो माफ़ी माँग लो. चाहे ग़लती तुम्हारी ना भी हो. नहीं तो लोग बोलेंगे कि पैसा तुम्हारे सिर पर चढ़ गया है."

इमेज स्रोत, Spice PR
शाहरुख़ की एक्टिंग
फ़िल्में न चलने पर शाहरुख़ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. आलोचकों की कुछ बातें उन्हें अटपटी लगती हैं.
वो कहते हैं, " मैं यह जानता हूं कि मैं अपने काम से हर किसी को खुश नहीं कर सकता. लेकिन कभी-कभी कुछ लोग मुझसे कुछ अजीब-सी बात करते हैं. जैसे किसी ने कहा कि 'रईस' देखकर उनको 'डॉन' की याद आई, तो मैंने कहा कैसे ? एक ने तो कहा 'रईस' तो 'डर' जैसी थी, तो मैंने कहा,'अम्मी जान क्क क क कहती थीं'."

इमेज स्रोत, AP
शाहरुख़ कहते हैं, "अब मैं शीशे के सामने खड़े होकर अपने आप से ये पूछना चाहता हूँ कि क्या मैं दुनिया का सबसे ख़राब एक्टर हूँ? क्या मैं उस लड़के जैसा हूं जिसको सबसे आख़िर में पता लगता है कि उसकी गर्लर्फेंड का कहीं और भी चक्कर है. क्या मैं हर फ़िल्म में एक जैसी एक्टिंग करता हूँ? मुझे समझ नहीं आता फ़िल्में हिट हो रही हैं, लेकिन एक्टिंग पर सवाल. ऐसा लगता है कि मुझे उल्लू बनाने के लिए सब फ़िल्में हिट होती हैं और एक दिन मुझे कहेंगे कि हम तुम्हें उल्लू बना रहे थे, तुम्हे एक्टिंग नहीं आती. मैं कन्फ्यूज़्ड हूं."
आधी उमर की लड़कियों के साथ काम
शाहरुख़ को इस साल इस इंडस्ट्री में आए 25 साल हो गए. उन्होंने कहा,"लोग कहते हैं कि मैं अब बूढ़ा हो गया हूँ. तो मैं क्या करूं अगर मेरी सारी हीरोइनें जवान हैं. उनको बोलूं कि जाओ पहले उमर ज़्यादा करके आओ, 'प्लीज़ ग्रो अप'?

इमेज स्रोत, AIB FACEBOOK
गाली ढंग से दो
शाहरुख़ ने बताया," ट्विटर पर बहुतों को जानता हूं क्योंकि जब मैं ट्रैवल करता हूं तो ट्विटर पर होता हूं. जो लोग मुझे ट्विटर पर गाली देते हैं, उनको भी जानता हूँ. अब आदत हो गई है. जब वो गाली नहीं देते तो मैं सोचता हूं- कहीं लोकप्रियता कम तो नहीं हो गई? गाली की स्पेलिंग अगर ग़लत होती है तो गुस्सा होता है."
शाहरुख़ कहते हैं कि वो अलग-अलग फ़िल्में कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे कोई प्लान नहीं है. वो कहते हैं, ''मैं अपनी को इमेज नहीं बदलना चाहता हूं. लेकिन ख़ुश हूँ कि कुछ लोग कहते हैं, अच्छी एक्टिंग कर रहा है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












