|
महँगाई तीन दशक के निचले स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़ 14 मार्च तो ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 0.27 फ़ीसदी दर्ज की गई. सात मार्च को ख़त्म हुए हफ़्ते के मुक़ाबले महँगाई में 0.17 फ़ीसदी की गिरावट आई है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की यह दर वर्ष 1977-78 के बाद से सबसे कम है. पिछले साल इसी समय महँगाई की दर 8.01 फ़ीसदी पर थी. शून्य की ओर इस साल मार्च महीने की सात तारीख़ की ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 0.44 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. जिस तरह से महँगाई की दर घट रही है उसे देखते हुए लगता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक को अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे. आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक़ महँगाई की यह दर अब ज़ीरो या डिफ़लेशन की ओर बढ़ रही हैं यानी की एक ऐसी अवस्था जब जब उत्पादन तो हो लेकिन बाज़ार में माँग न हो. पिछले हफ़्ते में फल, सब्ज़ियों, चावल, कुछ दालों, जौ और मक्के की क़ीमत में 0.1 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. मैदा, सूजी, तेल, आयातित खाद्य तेल, गुड़, और बिनौले के तेल की क़ीमतें बढ़ने से तैयार खाद्य पदार्थ भी महँगे हो गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें महँगाई छह साल के निचले स्तर पर 12 मार्च, 2009 | कारोबार महँगाई डेढ़ साल के न्यूनतम स्तर पर26 फ़रवरी, 2009 | कारोबार महँगाई फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची16 मई, 2008 | कारोबार तीन साल में महंगाई सबसे ज़्यादा04 अप्रैल, 2008 | कारोबार महँगाई रोकने के उपायों की घोषणा31 मार्च, 2008 | कारोबार भारत में महंगाई ने पाँव पसारे28 मार्च, 2008 | कारोबार महँगाई दस माह के उच्चतम स्तर पर08 मार्च, 2008 | कारोबार 'विकास दर प्रभावित होने की आशंका'28 फ़रवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||