|
चंदा आईसीआईसीआई की नई सीईओ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोछड़ को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है. वे केवी कामथ की जगह लेंगीं. चंदा कोछड़ पहली मई, 2009 से कार्यभार संभालेंगीं. केवी कामथ 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इसके बाद वे ग़ैर-कार्यकारी चेयरमैन के रुप में कार्यभार संभालेंगे. चंदा कोछड़ इस समय आईसीआईसीआई की संयुक्त प्रबंध निदेशक और समूह की मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं. वो 1984 में प्रबंधन प्रशिक्षु के रुप में आईसीआईसीआई बैंक में आईं थीं. 1993 में जब बैंक ने व्यावसायिक बैंकिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया तो उन्हें कोर टीम में शामिल करके इसकी शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. चंदा कोछड़ को आईसीआईसीआई के ख़ुदरा बैंकिंग व्यावसाय की स्थापना और उसकी तरक्की का श्रेय दिया जाता है. वर्ष 2001 में उन्हें कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया और वर्ष 2006 में उन्हें उप प्रबंध निदेशक बनाया गया. आईसीआईसीआई बैंक के एक वक्तव्य के अनुसार यह ज़िम्मेदारी सौंपने के बाद कोछड़ ने कहा, "बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं उनकी आभारी हूँ और प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए कामथ की आभारी हूँ." उन्होंने कहा है कि वे अपनी टीम और आईसीआईसीआई के शेयर धारकों के साथ काम करती रहेंगीं. चंदा कोछड़ को फ़ॉर्चून पत्रिका की वार्षिक सूची में सबसे ताक़तवर उद्यमी महिला के रुप में स्थान मिलता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की07 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीकी नैया का भारतीय खेवनहार06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शक्तिशाली महिलाओं में मायावती भी29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नूई बनीं अब पेप्सीको की अध्यक्ष06 फ़रवरी, 2007 | कारोबार नूई के नाम एक और उपलब्धि04 अक्तूबर, 2006 | कारोबार सोनिया गांधी से आगे इंदिरा01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंदिरा नुई पेप्सी की पहली महिला प्रमुख15 अगस्त, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||