|
नूई बनीं अब पेप्सीको की अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शीतल पेय बनाने वाली अग्रणी कंपनी पेप्सीको ने चंद महीनों के भीतर ही भारतीय मूल की इंदिरा नूई को सीईओ से अध्यक्ष बनाने का फ़ैसला किया है. चेन्नई में जन्मी इंदिरा नूई पिछले साल अक्तूबर में ही पेप्सीको में वित्तीय सलाहकार से सीईओ बनीं थीं. इसके बाद ओप्रा विनफ़्रे और मेग व्हाइटमैन जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ कर इंदिरा नूई फॉर्च्यून की सशक्त महिलाओं की फेहरिस्त में चोटी पर पहुँच गई थीं. पेप्सीको के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने कहा है कि उन्होंने अपनी सीईओ इंदिरा नूई को अध्यक्ष पद पर चुन लिया है. इंदिरा नूई इस साल मई में अपना कार्यभार संभालेंगी जब वर्तमान कार्यकारी अध्यत्र स्टीवन रीनमंड सेवानिवृत्त हो जाएँगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस फ़ैसले के बाद इंदिरा नूई ने कहा, "बोर्ड ने जो मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसने मेरा मान बढ़ाया है." उन्होंने कहा कि स्टीवन रीनमंड और इससे पहले के अध्यक्षों के पदचिन्हों पर चलने का अवसर पाते हुए वे अपने आपको बेहद भाग्यशाली मानती हैं. पेप्सीको के 42 वर्षों के इतिहास में इंदिरा नूई पाँचवी अध्यक्ष और सीईओ हैं. उपलब्धि सीएनएन टाइम वार्नर समूह की पत्रिका फॉर्च्यून ने पिछले साल जब दुनिया की 50 सबसे सशक्त महिलाओं की नौवीं सालाना सूची तैयार की है तो उसमें नूई शीर्ष पर थीं. पेप्सीको में सीईओ की नई जिम्मेदारी संभालने के एक हफ़्ते बाद ही यह सूची आई थी. इससे पहले भारत के बिजनेस अख़बार इकॉनॉमिक टाइम्स ने भी कारोबारी दक्षता के लिए उन्हें सम्मानित किया था. 51 साल की नूई ने 1994 में पेप्सीको कंपनी में काम करना शुरु किया था. कंपनी के पुनर्निर्माण और नई भागीदारियों के फ़ैसलों में नूई की अहम भूमिका थी. | इससे जुड़ी ख़बरें नूई के नाम एक और उपलब्धि04 अक्तूबर, 2006 | कारोबार फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर16 जून, 2006 | पत्रिका सोनिया गांधी से आगे इंदिरा01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंदिरा नुई पेप्सी की पहली महिला प्रमुख15 अगस्त, 2006 | कारोबार अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार अमरीका, जर्मनी के बाद अब रूसी22 अप्रैल, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||