|
नूई के नाम एक और उपलब्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओप्रा विनफ़्रे और मेग व्हाइटमैन जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ कर भारत की इंदिरा नूई फॉर्च्यून की सशक्त महिलाओं की फेहरिस्त में चोटी पर पहुँच गई हैं. चेन्नई में जन्मी इंदिरा नूई हाल ही में शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ नियुक्त की गई है. पेप्सीको की सीईओ नियुक्त होते ही एक अन्य प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्बेस ने भी उन्हें दुनिया की सबसे मजबूत महिला का ख़िताब दिया था. नई उपलब्धि सीएनएन टाइम वार्नर समूह की पत्रिका फॉर्च्यून ने दुनिया की 50 सबसे सशक्त महिलाओं की नौवीं सालाना सूची तैयार की है जिसमें नूई शीर्ष पर हैं. उन्होंने पिछले सोमवार को ही पेप्सीको में सीईओ की नई जिम्मेदारी संभाली है. इससे पहले वो इसी कंपनी में बतौर मुख्य वित्तीय कार्यकारी अधिकारी काम कर रही थीं. पिछले हफ़्ते ही भारत के बिजनेस अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स ने भी कारोबारी दक्षता के लिए उन्हें सम्मानित किया था. ये सूची पत्रिका के अगले अंक में प्रकाशित होगी जो नौ अक्तूबर से बाज़ार में आ जाएगी. एक अन्य भारतीय महिला पद्मश्री वारियार को फॉर्च्यून ने तेजी से पहचान कायम कर रही चार उभरती हुई महिलाओं की श्रेणी में जगह दी है.
इस श्रेणी में आने का मतलब है कि उन्हें अगले वर्ष प्रकाशित होने वाली सशक्त महिलाओं की सूची में स्थान मिल सकता है. वारियार मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला की मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं. नूई को पिछले वर्ष इस पत्रिका ने 11 वें पायदान पर रखा था और शीर्ष पर थीं ई-बे की सीईओ मेग व्हाइटमैन. सीईओ की धूम इस बार की सूची में शीर्ष 10 महिलाओं में से सात किसी न किसी कंपनी में सीईओ हैं और इनमें से नौ पहली बार इस समूह में दाख़िल हुई हैं. मेग व्हाइटमैन को इस बार तीसरा स्थान मिला है. वहीं ज़ेरॉक्स की चेयरमैन ऐन मुकेई दूसरे पायदान पर हैं. पत्रिका की वेबसाइट के मुताबिक नूई ने पेप्सी का मुनाफ़ा बढ़ाने और शेयर बाज़ार में कंपनी की पूँजी (मार्केट कैपिटलाइजेशन) को 108 अरब डॉलर पर पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर16 जून, 2006 | पत्रिका सोनिया गांधी से आगे इंदिरा01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंदिरा नुई पेप्सी की पहली महिला प्रमुख15 अगस्त, 2006 | कारोबार अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार अमरीका, जर्मनी के बाद अब रूसी22 अप्रैल, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||