|
भारत में आईफ़ोन लाँच हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईफ़ोन के भारतीय मोबाइल प्रेमियों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. भारत की दो सेलुलर कंपनियों ने गुरुवार मध्यरात्रि से इसको बाज़ार में पेश कर दिया. आईफ़ोन 3-जी खूबियों से युक्त है और ख़बरों के अनुसार आईफ़ोन के 8-जीबी मॉडल की क़ीमत 31 हज़ार रुपए और 16-जीबी मॉडल की क़ीमत 36 हज़ार रुपए रखी गई है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इसकी क़ीमत उम्मीद से बहुत अधिक है. आईफ़ोन इंटरनेट की सुविधा से युक्त मल्टीमीडिया स्मार्टफ़ोन है जिसे एप्पल ने तैयार किया है. मोबाइल बाज़ार में कुछ अर्से पहले दस्तक देने वाले एप्पल के आईफ़ोन ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. ब्रिटेन और जर्मनी के स्टोरों में एप्पल के आईफ़ोन की बिक्री जब शुरू हुई तो हज़ारों लोग इस उपकरण को ख़रीदने के लिए लालायित दिखे. लंदन के एप्पल स्टोरों पर आईफ़ोन ख़रीदने के लिए ग्राहकों की कतार लग गई थी. टचस्क्रीन फ़ोन इसकी सबसे ख़ास विशेषता ये है कि यह टचस्क्रीन से काम कर सकता है यानी अगर आप टेलीफ़ोन पर किसी से बात करना चाहें या फिर संगीत सुनना चाहें तो बटन दबाने के बदले सीधे स्क्रीन पर बने आइकॉन को छू सकते हैं.
आईफ़ोन पर जो प्रतिक्रियाएँ मिलीं उनमें कहा गया था कि एप्पल ने चौड़े पर्दे वाले आईपॉड, मोबाइल टेलीफ़ोन और इंटरनेट की सुविधा देने वाले उपकरण को मिलाकर ये सारी सुविधाएँ एक फ़ोन में भर दी हैं. उपभोक्ता इस बात से ख़ुश दिखे कि कंपनी ने आकर्षक डिज़ाइन में सुधार की उनकी अपेक्षाओं को पूरा किया है. बहुत से उपभोक्ताओं इसकी टचस्क्रीन से ख़ासे प्रभावित हैं. एप्पल ने इस सुविधा को 'मल्टी टच तकनीक' का नाम दिया है. आईफ़ोन में किसी भी आइकॉन को छूकर इस्तेमाल किया जा सकता है, छूकर ही कॉल की जा सकती है या अगर कोई कॉल आती है तो एक अन्य आइकॉन को छूकर बात शुरू की जा सकती है. एक तीसरा आइकॉन भी बनाया गया है जिसे छूने से तीन अलग-अलग लाइनों से बात करने वाले एक साथ आपस में बातचीत कर सकते हैं. हालाँकि टच स्क्रीन कोई बहुत नई तकनीक नहीं है जिसका इस्तेमाल फ़ोन में पहली बार हो रहा हो, नोकिया जैसी कंपनियाँ अपने महँगे मॉडलों में इसका इस्तेमाल करती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईफ़ोन से प्रतिद्वंद्वियों में मची बेचैनी11 नवंबर, 2007 | विज्ञान युवा हैकर ने 'अनलॉक' किया आईफ़ोन को25 अगस्त, 2007 | विज्ञान आईफ़ोन नाम को लेकर ऐपल पर मुक़दमा12 जनवरी, 2007 | विज्ञान ऐपल का आईफ़ोन बाज़ार में आया30 जून, 2007 | विज्ञान पहली बार नज़र आई आईफ़ोन की शान11 जनवरी, 2007 | विज्ञान मोबाइल ने खोला मानव आदतों का राज़09 जून, 2008 | विज्ञान मोबाइल की दुनिया में गूगल05 नवंबर, 2007 | विज्ञान बीस साल की हुई मोबाइल तकनीक08 सितंबर, 2007 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||