|
युवा हैकर ने 'अनलॉक' किया आईफ़ोन को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूजर्सी के एक युवा हैकर ने एपल के बहुचर्चित आईफ़ोन को 'अनलॉक' कर लिया है. इससे इसका उपयोग अमरीका के बाहर भी करना संभव हो गया है. समाचार एजेंसी एपी ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि 17 साल के हैकर जॉर्ज होट्ज़ ने आईफ़ोन को अनलॉक किया और फिर टी-मोबाइल नेटवर्क में इसका उपयोग किया. टी-मोबाइल दरअसल एटी एंड टी नेटवर्क की प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क कंपनी है जिसके पास अमरीका में आईफ़ोन का एकाधिकार है. हैकर का कहना है कि आईफ़ोन को अनलॉक करने में उन्हें दो घंटे लगे. इसके लिए उन्हें सॉफ़्टवेयर के बारे में थोड़ी जानकारी जुटाने के बाद कुछ तारों की सोल्डरिंग करनी पड़ी. एटी एंड टी और एपल की ओर से इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि एपल ने गत जून में आईफ़ोन को बाज़ार में उतारा है और इसे अब तक का सबसे आधुनिक मोबाइल फ़ोन माना जा रहा है. इसके बाज़ार में आने के बाद से ही हैकर और सुरक्षा शोधकर्ता इस मोबाइल की कमियाँ और कमज़ोरियाँ तलाशने में लगे हुए थे. इनकी कोशिश यही थी कि उस कोड की तलाश की जाए जिसके तहत आईफ़ोन का उपयोग सिर्फ़ एटी एंड टी कंपनी के साथ ही होना सुनिश्चित किया गया है.
हालांकि ऐसा नहीं है कि आईफ़ोन को अनलॉक किए जाने से पहले इसका उपयोग कहीं और नहीं हो रहा था. इससे पहले सिमकार्ड की सूचनाओं को कॉपी करके अमरीका के बाहर के नेटवर्कों पर इसका उपयोग किया जा चुका था. लेकिन अब तक आईफ़ोन को अनलॉक नहीं किया गया था. युवा हैकर जॉर्ज हॉट्ज़ का कहना है कि वे मानते हैं कि आईफ़ोन रखने वाले अपना फ़ोन ख़ुद अनलॉक कर सकते हैं और वे मानते हैं कि जो तरीक़ा उन्होंने ढूँढ़ा है उसका दुरुपयोग व्यावसायिक फ़ायदे के लिए नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि इसे पैसा कमाने का तरीक़ा न बनाया जाए" उन्होंने शुक्रवार को प्रकाशित अपने एक ब्लॉग ने आईफ़ोन को अनलॉक करने की घोषणा की. उनका कहना है कि अगला कदम बिना सोल्डरिंग के सिर्फ़ सॉफ़्टवेयर की मदद से इसे अनलॉक करना होगा. विश्लेषक मानते हैं कि अभी एपल के पास वक्त है कि वह आईफ़ोन को यूरोपीय बाज़ार में उतारने से पहले इसकी कमज़ोरियों को दूर कर ले. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐपल का आईफ़ोन बाज़ार में आया30 जून, 2007 | विज्ञान आईफ़ोन नाम को लेकर ऐपल पर मुक़दमा12 जनवरी, 2007 | विज्ञान पहली बार नज़र आई आईफ़ोन की शान11 जनवरी, 2007 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||