|
एक और लखटकिया कार आएगी बाज़ार में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी रेनौ-निसान और भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को घोषणा की कि वे एक संयुक्त उपक्रम बनाकर कम लागत वाली कार तैयार करेंगे. बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज और रेनौ-निसान के सीईओ कर्लोस घोस्न ने कहा कि वे कार निर्माताओं की उस सूची का हिस्सा बनेंगे जो उभरते हुए इस बाज़ार के शिखर पर पहुँचना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस उपक्रम में 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी भारतीय कंपनी बजाज ऑटो की होगी. उनके अनुसार वह ऐसी कार का निर्माण करेंगे जिसका थोक दाम 2500 डॉलर यानी एक लाख रुपए से शुरू होगा और टाटा मोटर्स की नैनो के बराबरी के स्तर पर रहेगा. साझा उपक्रम की इस नई कार का निर्माण भारत के महाराष्ट्र में चाकन नामक स्थान पर किया जाएगा. लक्ष्य बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज और रेनौ-निसान के सीईओ कर्लोस घोस्न ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि यह उपक्रम भारत के बाज़ार में शुरूआत में करीब चार लाख कार प्रति वर्ष की बिक्री करें. भारत में इसकी बिक्री 2011 की शुरूआती महीनों से ही शुरू हो जाएगी जबकि दुनिया के दूसरे उभरते बाज़ारों में विकास की संभावना पर बाद में विचार किया जाएगा. इससे पहले अनेक कार निर्माताओं ने भारत में साझा उपक्रम बनाए हैं. पिछले ही साल रेनौ और भारत में इसके दूसरे साझेदार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लोगन का एक दूसरा संस्करण भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखते हुए निकाला था. बजाज और घोस्नो ने बताया कि कीमत और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना पर काम चल रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें टाटा के काफ़िले में दो और गाड़ियाँ26 मार्च, 2008 | कारोबार लखटकिया को देखने पहुँचे दो लाख लोग13 जनवरी, 2008 | कारोबार सिंगुर को भी कार का इंतज़ार है10 जनवरी, 2008 | कारोबार एक लाख की 'नैनो' लाया टाटा10 जनवरी, 2008 | कारोबार बजाज ऑटो भी अब कार बनाएगी09 जनवरी, 2008 | कारोबार टाटा जगुआर सौदे के काफ़ी नज़दीक03 जनवरी, 2008 | कारोबार टाटा की नज़र लैंड रोवर पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार भारत में कारों की रिकॉर्ड बिक्री12 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||