|
मित्तल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टील के सबसे बड़े उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए हैं. अख़बार 'संडे टाइम्स' ने ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों की एक सूची प्रकाशित की है. इस सूची में लक्ष्मी निवास मित्तल के अलावा भारतीय मूल के दूसरे उद्योगपति हिंदूजा परिवार का भी नाम शामिल है.
सत्तावन वर्षीय लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल पूंजी 27.7 अरब पाउंड यानी करीब 2240 अरब रुपए आँकी गई. लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम लगातार चौथे साल इस सूची में सबसे ऊपर है. पिछले वर्ष उनकी पूंजी 19.2 अरब पाउंड यानी 1520 अरब रुपए के आसपास आँकी गई थी. लक्ष्मी निवास मित्तल की कंपनी आर्सेलर-मित्तल का विश्व के दस प्रतिशत स्टील बाज़ार पर कब्ज़ा है. रूस के व्यापारी रोमन अब्रामोविच इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनके पास 11.7 अरब पाउंड की संपत्ति है. उनके बाद नंबर है ड्यूक ऑफ़ वेस्टमिंस्टर का जिनके पास सात अरब यानी 560 अरब की संपत्ति है. हिंदूजा समूह हिंदूजा समूह के संचालक श्रीचंद और गोपीचंद हिंदूजा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पास 6.2 अरब पाउंड यानी 480 अरब रुपए की संपत्ति है. हिंदुजा समूह की स्थापना वर्ष 1914 में की गई थी. उज़्बेकिस्तान के पूर्व वकील अलिशर उस्मानोव इस सूची में नंबर पाँच पर हैं. उनके पास 5.7 अरब पाउंड की संपत्ति है. उनके पास स्टील और लोहे की खदाने हैं. इस सूची पर छठें नंबर पर हैं अर्नास्टो बर्टारेली और उनकी पत्नी कर्स्टी. अर्नास्टो स्विस नागरिक हैं और दवाई कंपनी सेरेनो के मालिक है. कर्स्टी पूर्व मिस यूके रह चुकी हैं. अगले स्थान पर हैं हैंस रॉज़िंग और उनका परिवार. हैंस राज़िंग टेट्रापैक को बाज़ार में पहली बार लेकर आए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें मित्तल ख़रीद रहे हैं मैक्सिको की कंपनी20 दिसंबर, 2006 | कारोबार बांग्लादेश में मित्तल का पूंजी निवेश11 जून, 2007 | कारोबार एचपीसीएल में मित्तल का भारी निवेश21 जून, 2007 | कारोबार मित्तल ही दुनिया के सबसे अमीर भारतीय15 नवंबर, 2007 | कारोबार विश्व अरबपतियों में चार भारतीय भी07 मार्च, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||