BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 20:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मित्तल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित
लक्ष्मी निवास मित्तल
लक्ष्मी निवास मित्तल और हिंदुजा परिवार ऐसे दो भारतीय नाम हैं जिनका नाम इस सूची में है.
स्टील के सबसे बड़े उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए हैं.

अख़बार 'संडे टाइम्स' ने ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों की एक सूची प्रकाशित की है.

इस सूची में लक्ष्मी निवास मित्तल के अलावा भारतीय मूल के दूसरे उद्योगपति हिंदूजा परिवार का भी नाम शामिल है.

ब्रिटेन के सबसे अमीर
1. लक्ष्मी निवास मित्तल
2. रोमन अब्रामोविच
3. वेस्टमिनिस्टर के ड्यूक
4. श्री और गोपी हिंदुजा
5. अलिशर उस्मानोव
6. अर्नास्टो औऱ कर्स्टी बेर्टारेली
7. हांस रॉज़िंग और परिवार
8. ज़ॉन फ्रेडरिक्सन
9. सर फ़िलिप औऱ लेडी ग्रीन
10. डेविड और साईमन रूबिन

सत्तावन वर्षीय लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल पूंजी 27.7 अरब पाउंड यानी करीब 2240 अरब रुपए आँकी गई. लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम लगातार चौथे साल इस सूची में सबसे ऊपर है.

पिछले वर्ष उनकी पूंजी 19.2 अरब पाउंड यानी 1520 अरब रुपए के आसपास आँकी गई थी.

लक्ष्मी निवास मित्तल की कंपनी आर्सेलर-मित्तल का विश्व के दस प्रतिशत स्टील बाज़ार पर कब्ज़ा है.

रूस के व्यापारी रोमन अब्रामोविच इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनके पास 11.7 अरब पाउंड की संपत्ति है.

उनके बाद नंबर है ड्यूक ऑफ़ वेस्टमिंस्टर का जिनके पास सात अरब यानी 560 अरब की संपत्ति है.

हिंदूजा समूह

हिंदूजा समूह के संचालक श्रीचंद और गोपीचंद हिंदूजा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पास 6.2 अरब पाउंड यानी 480 अरब रुपए की संपत्ति है. हिंदुजा समूह की स्थापना वर्ष 1914 में की गई थी.

उज़्बेकिस्तान के पूर्व वकील अलिशर उस्मानोव इस सूची में नंबर पाँच पर हैं. उनके पास 5.7 अरब पाउंड की संपत्ति है. उनके पास स्टील और लोहे की खदाने हैं.

इस सूची पर छठें नंबर पर हैं अर्नास्टो बर्टारेली और उनकी पत्नी कर्स्टी. अर्नास्टो स्विस नागरिक हैं और दवाई कंपनी सेरेनो के मालिक है. कर्स्टी पूर्व मिस यूके रह चुकी हैं.

अगले स्थान पर हैं हैंस रॉज़िंग और उनका परिवार. हैंस राज़िंग टेट्रापैक को बाज़ार में पहली बार लेकर आए थे.

मित्तलमालामाल हुए मित्तल
लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
हिंदुजा बंधुअब हिंदुजा भी दौड़ में..
हिंदुजा घराना भी हचिसन एस्सार में हिस्सेदारी की दौड़ में शामिल हो गया है.
लक्ष्मी मित्तल विवाद के घेरे में
लाइबेरिया में हुए समझौते को लेकर मित्तल स्टील विवाद के घेरे में है
स्टीलएक और अधिग्रहण..
आर्सेलर-मित्तल मैक्सिको की एक कंपनी को ख़रीदने की योजना बना रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>