BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जून, 2007 को 16:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में मित्तल का पूंजी निवेश
लक्ष्मी मित्तल
मित्तल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी के मालिक हैं
मित्तल समूह की कंपनी 'इस्पात' ने बांग्लादेश में तीन अरब डॉलर का पूंजी निवेश करने का फ़ैसला किया है.

मित्तल समूह खनन और पेट्रोकेमिकल के कारोबार में यह पूंजी निवेश करेगा.

इस्पात इंडस्ट्रीज़ के प्रबंध निदेशक विनोद मित्तल ने ढाका में इस सिलसिले में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

विनोद मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तीन अरब डॉलर की राशि एक अनुमानित लागत है, परियोजना का ख़र्च इससे कुछ या ज़्यादा भी हो सकता है.

इस समझौते पर विनोद मित्तल और बांग्लादेश बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट के प्रमुख नज़रूल इस्लाम ने हस्ताक्षर किए हैं.

मित्तल आर्सेलर इस दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है और इसके मालिक लक्ष्मीनिवास मित्तल दुनिया के पाँचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

इस्पात के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, पहले इस परियोजना का ठीक से अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद इसका काम कई चरणों में पूरा होगा.

टाटा

इससे पहले टाटा स्टील ने बांग्लादेश में ऐसी ही परियोजना लगाने पर सहमति व्यक्त की थी लेकिन पिछले वर्ष नवंबर में टाटा ने इस परियोजना से हाथ खींच लिए थे.

लगभग तीन अरब डॉलर की इस परियोजना में टाटा स्टील खनन और इस्पात के अलावा उर्वरक बनाने की इच्छुक थी लेकिन टाटा स्टील का कहना था कि बांग्लादेश सरकार की 'लेटलतीफ़ी के कारण' उसने यह फ़ैसला किया.

बांग्लादेश की पिछली सरकार ने कहा था कि टाटा स्टील के बारे में निर्णय अगली सरकार ही लेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मालदार एशियाइयों की सूची जारी
22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना
घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का
11 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना
सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म
25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार
रईसी में भारतीय लाजवाब
29 अप्रैल, 2003 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>