|
बांग्लादेश में मित्तल का पूंजी निवेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मित्तल समूह की कंपनी 'इस्पात' ने बांग्लादेश में तीन अरब डॉलर का पूंजी निवेश करने का फ़ैसला किया है. मित्तल समूह खनन और पेट्रोकेमिकल के कारोबार में यह पूंजी निवेश करेगा. इस्पात इंडस्ट्रीज़ के प्रबंध निदेशक विनोद मित्तल ने ढाका में इस सिलसिले में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. विनोद मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तीन अरब डॉलर की राशि एक अनुमानित लागत है, परियोजना का ख़र्च इससे कुछ या ज़्यादा भी हो सकता है. इस समझौते पर विनोद मित्तल और बांग्लादेश बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट के प्रमुख नज़रूल इस्लाम ने हस्ताक्षर किए हैं. मित्तल आर्सेलर इस दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है और इसके मालिक लक्ष्मीनिवास मित्तल दुनिया के पाँचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस्पात के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, पहले इस परियोजना का ठीक से अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद इसका काम कई चरणों में पूरा होगा. टाटा इससे पहले टाटा स्टील ने बांग्लादेश में ऐसी ही परियोजना लगाने पर सहमति व्यक्त की थी लेकिन पिछले वर्ष नवंबर में टाटा ने इस परियोजना से हाथ खींच लिए थे. लगभग तीन अरब डॉलर की इस परियोजना में टाटा स्टील खनन और इस्पात के अलावा उर्वरक बनाने की इच्छुक थी लेकिन टाटा स्टील का कहना था कि बांग्लादेश सरकार की 'लेटलतीफ़ी के कारण' उसने यह फ़ैसला किया. बांग्लादेश की पिछली सरकार ने कहा था कि टाटा स्टील के बारे में निर्णय अगली सरकार ही लेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्सेलर को ख़रीदने में कामयाब होंगे'20 मार्च, 2006 | कारोबार मित्तल ने 20 लाख पाउंड का चंदा दिया14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना लक्ष्मी मित्तल धनवानों की सूची में शीर्ष पर03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना मालदार एशियाइयों की सूची जारी22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का11 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार रईसी में भारतीय लाजवाब29 अप्रैल, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||