|
कराची शेयर बाज़ार में गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का सौ शेयरों वाला सूचकांक 4.7 फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. राष्ट्रीय शोक को देखते हुए एक्सचेंज को पिछले बृहस्पतिवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. सोमवार को केएसई-100 का 695 अंक गिरकर 14077 पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि अगर राजनीतिक पार्टियों के बीच आठ जनवरी को चुनाव करवाने पर सहमति हो जाती है तो गिरावट का दौर थम सकता है. पाकिस्तान की मुद्रा भी गिर कर 61.85 रुपये प्रति डॉलर हो गई है जो अक्टूबर 2001 के बाद अपने सबसे कमज़ोर स्तर को दर्शाती है. संभलता रहा है केएसई-100 ज़फ़र मोती कैपिटल सिक्योरिटीज़ के नबील ज़फ़र कहते हैं, “यह ऐतिहासिक गिरावट है और यह पूरे देश में चल रही उठापटक और अस्थिर हालात की झलक देती है.” वे कहते हैं, “जब देश के राजनीतिक नेता की हत्या हुई हो और उसके बाद फ़साद भी हों तब कौन बाज़ार में पैसा लगाएगा ?” सोमवार की इस गिरावट से पहले केएसई-100 में 2007 में ही क़रीब 47 फ़ीसद की बढ़त दर्ज की गई थी. कराची स्टॉक एक्सचेंज बेनज़ीर की हत्या से पहले ही बृहस्पतिवार को बंद थी लेकिन दुनिया के बाकी स्टॉक बाज़ारों में न्यूयॉर्क के डाओ जोन्स सूचकांक में 192 अंकों की गिरावट के कारण मंदी का माहौल था. कराची के स्टॉक बाज़ार अपने इतिहास में राजनीतिक उठापटक के बाद पुन: संभलता रहा है. जब तीन नवम्बर को पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा हुई थी तब बाज़ार करीब दस फ़ीसदी गिरा था लेकिन इसने जल्द ही अपने ज़्यादातर सभी नुकसानों को पूरा कर लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका, एशिया के शेयर बाज़ार गिरे08 नवंबर, 2007 | कारोबार चढ़ता गिरता भारतीय शेयर बाज़ार18 अक्तूबर, 2007 | कारोबार रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तीन सौ अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तेज़ गिरावट से निवेशकों में चिंता02 अप्रैल, 2007 | कारोबार दुनिया के शेयर बाज़ार फिर गिरे01 मार्च, 2007 | कारोबार शेयर बाज़ारों में दूसरे दिन भी हड़बड़ी28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार चीनी शेयर बाज़ार का असर दुनिया पर28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||