BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 दिसंबर, 2007 को 12:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची शेयर बाज़ार में गिरावट
कराची शेयर बाज़ार
आपातकाल की घोषणा के बाद गिरे बाज़ार ने अपने नुकसानों की भरपाई कर ली थी
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का सौ शेयरों वाला सूचकांक 4.7 फ़ीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

राष्ट्रीय शोक को देखते हुए एक्सचेंज को पिछले बृहस्पतिवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

सोमवार को केएसई-100 का 695 अंक गिरकर 14077 पर बंद हुआ.

कारोबारियों का कहना है कि अगर राजनीतिक पार्टियों के बीच आठ जनवरी को चुनाव करवाने पर सहमति हो जाती है तो गिरावट का दौर थम सकता है.

पाकिस्तान की मुद्रा भी गिर कर 61.85 रुपये प्रति डॉलर हो गई है जो अक्टूबर 2001 के बाद अपने सबसे कमज़ोर स्तर को दर्शाती है.

संभलता रहा है केएसई-100

 जब देश के राजनीतिक नेता की हत्या हुई हो और उसके बाद फ़साद भी हों तब कौन बाज़ार में पैसा लगाएगा ?
ज़फ़र मोती कैपिटल सिक्योरिटीज़ के नबील ज़फ़र

ज़फ़र मोती कैपिटल सिक्योरिटीज़ के नबील ज़फ़र कहते हैं, “यह ऐतिहासिक गिरावट है और यह पूरे देश में चल रही उठापटक और अस्थिर हालात की झलक देती है.”

वे कहते हैं, “जब देश के राजनीतिक नेता की हत्या हुई हो और उसके बाद फ़साद भी हों तब कौन बाज़ार में पैसा लगाएगा ?”

सोमवार की इस गिरावट से पहले केएसई-100 में 2007 में ही क़रीब 47 फ़ीसद की बढ़त दर्ज की गई थी.

कराची स्टॉक एक्सचेंज बेनज़ीर की हत्या से पहले ही बृहस्पतिवार को बंद थी लेकिन दुनिया के बाकी स्टॉक बाज़ारों में न्यूयॉर्क के डाओ जोन्स सूचकांक में 192 अंकों की गिरावट के कारण मंदी का माहौल था.

कराची के स्टॉक बाज़ार अपने इतिहास में राजनीतिक उठापटक के बाद पुन: संभलता रहा है.

जब तीन नवम्बर को पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा हुई थी तब बाज़ार करीब दस फ़ीसदी गिरा था लेकिन इसने जल्द ही अपने ज़्यादातर सभी नुकसानों को पूरा कर लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>