BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 नवंबर, 2007 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अडोबी का अगला सीईओ भारतीय
अडोबी सॉफ़्टवेयर कंपनी
अडोबी दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनियों में से एक है
सॉफ़्टवेयर क्षेत्र की दुनिया की अग्रणी कंपनी अडोबी सिस्टम्स ने एक भारतीय को अपना सीईओ चुना है.

ब्रूस चिज़ेन की जगह अब शांतनु नारायण एक दिसंबर से सीईओ का कार्यभार संभालेंगे.

शांतनु नारायण 1998 में अडोबी से जुड़े थे और उसके पहले वे ऐप्पल में कई उच्च प्रबंधन पदों पर रह चुके हैं.

इंटरनेट पर शुरुआती दौर में उन्होंने फोटो शेयरिंग कंसेप्ट को लाने वाली एक कंपनी पिक्ट्रा की स्थापना की.

अडोबी सिस्टम्स कैलिफ़ोर्निया में स्थित अमरीकी कंपनी है जो बिज़नेस और मोबाइल सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है.

अडोबी का आधे से ज़्यादा लाभ अमेरिका से ही आता है लेकिन अडोबी एशिया और यूरोप में बिज़नेस सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है. अडोबी के ऑडियो और वीडियो सॉफ़्टवेयर सबसे अधिक लोकप्रिय हैं.

 मैं अडोबी का नेतृत्व पाकर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. मैं अडोबी की तकनीकी क्षेत्र में अगुवाई की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए काम करूँगा
शांतनु नारायण

वैसे तो ये कंपनी कई बिज़नेस सॉफ्टवेयर्स बनाती है लेकिन अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अडोबी के फोटोशॉप, फ्लैश, ऑडिशन और एक्रोबेट रीडर जैसे सॉफ़्टवेयरों से परिचित होंगे.

अडोबी ने 2005 में अपनी प्रतिद्वंदी मैक्रोमीडिया का अधिग्रहण किया, इस ख़रीद ने अडोबी को वीडियो और मोबाइल सोल्यूशंस जैसे महत्त्वपूर्ण प्लेटफॉर्म में मौजूदगी दिलाई.

अडोबी के इस फ़ैसले पर शांतनु ने कहा, "मैं अडोबी का नेतृत्व पाकर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. मैं अडोबी की तकनीकी क्षेत्र में अगुवाई की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए काम करूँगा".

अडोबी के वर्तमान सीईओ ब्रूस चिज़ेन के मुताबिक शांतनु की कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी और उनकी बेहतर नेतृत्व क्षमता ने उन्हें सीईओ के पद का सही हक़दार बनाया है.

शांतनु नारायण ने इलेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में अपनी स्नातक डिग्री हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से हासिल की है जिसके बाद उन्होंने बर्कली में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के हास स्कूल ऑफ बिज़नेस से एमबीए किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
नूई के नाम एक और उपलब्धि
04 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर
16 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सोनिया गांधी से आगे इंदिरा
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
अमरीकी अमीर और अमीर हुए
24 सितंबर, 2005 | कारोबार
अमरीका, जर्मनी के बाद अब रूसी
22 अप्रैल, 2005 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>