|
इन्फ़ोसिस की आय में ज़बर्दस्त वृद्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सॉफ्टवेयर की दिग्गज भारतीय कंपनी इन्फ़ोसिस ने वित्त वर्ष 2006-07 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी आय में ज़बर्दस्त वृद्धि हुई है. शुक्रवार को घोषित परिणाम के अनुसार इस अविधि में इन्फ़ोसिस को तीन हज़ार 772 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से लगभग 44 फ़ीसदी अधिक है. साथ ही वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कर देने के बाद शुद्ध लाभ 1,144 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल के मुक़ाबले 70 फ़ीसदी अधिक है. कंपनी ने उच्च प्रबंधन में फेरबदल का भी एलान किया है. वर्तमान सीईओ और प्रबंध निदेशक नंदन निलेकनी 22 जून,2007 से कंपनी के नए को-चेयरमैन यानी सह-अध्यक्ष होंगे. उनकी जगह एस गोपालाकृष्णन कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक होंगे. वे इस समय चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. इसी तारीख़ से एसडी शिबुलाल चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर का पदभार संभालेंगे. शेयर बाज़ार पर असर इन्फ़ोसिस के शानदार नतीज़े का असर शेयर बाज़ार पर भी दिखा. शुक्रवार को शुरुआती क़ारोबार के दौरान बंबई शेयर बाज़ार यानी बीएसई के सेंसेक्स में 278 अंकों की वृद्धि दर्ज़ की गई. बीएसई के 30 शेयर वाले सेंसेक्स में आईटी और बैंकिंग शेयरों में मज़बूती के कारण सेंसेक्स में 278.13 अंकों का उछाल आया और यह बढ़कर 13391.94 अंक हो गया. गुरुवार को सेंसेक्स में 69 अंकों की गिरावट दर्ज़ की गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ़्टी) में भी 79 अंक की तेज़ी दर्ज़ की गई तथा यह बढ़कर 3908.94 अंक हो गया. जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज़ी दर्ज़ की गई उनमें टीसीएस, सत्यम कंप्यूटर्स, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कैपिटल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टाटा स्टील शामिल हैं. आमदनी का अनुमान इन्फ़ोसिस ने नतीजे घोषित करने के साथ ही वित्त वर्ष 2007-08 के लिए आमदनी के अनुमान की भी घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि उसे 17 हज़ार 38 करोड़ से 17 हज़ार 308 करोड़ रुपए के बीच आमदनी होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो ये 2006-2007 के मुकाबले 22.6 से 24.6 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी होगी. जून में कंपनी के सीईओ और एमडी बनने वाले और वर्तमान चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस गोपालाकृष्णन ने कहा है कि वित्त वर्ष 2007-08 में इन्फ़ोसिस चार अरब डॉलर का राजस्व कमा सकती है. अगर 31 मार्च 2007 को ख़त्म हुए वित्त वर्ष पर नज़र डालें तो कंपनी की आमदनी 13,893 करोड़ रुपए रही जो कि पिछले वर्ष के मुक़ाबले 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इसी तरह 2006-2007 में कर देने के बाद शुद्ध लाभ 3850 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के निदेशक मंडल ने साढ़े छह रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी के सीइओ और प्रबंध निदेशक नंदन निलेकनी ने कहा है कि इस साल उनकी कंपनी का राजस्व एक अरब डॉलर बढ़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इन्फ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि11 जनवरी, 2007 | कारोबार नए ग्राहकों से बढ़ा इन्फ़ोसिस का मुनाफ़ा 11 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इन्फ़ोसिस के लाभ में भारी वृद्धि 14 अप्रैल, 2006 | कारोबार इन्फ़ोसिस ने दर्ज की मोटी कमाई14 अप्रैल, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का भारत में बड़ा समझौता15 नवंबर, 2004 | कारोबार एन आर नारायणमूर्ति फ़्रांस में सम्मानित14 अक्तूबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||