|
इन्फ़ोसिस के लाभ में भारी वृद्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूचना तकनीक के क्षेत्र की भारत की प्रमुख कंपनी इन्फ़ोसिस टेक्नॉलॉजी लिमिटेड का मार्च, 2006 में समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 673 करोड़ रुपए हो गया है. पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 649 करोड़ रुपए था और इसमें 3.7 फ़ीसदी की बढोत्तरी हुई है. हालांकि कंपनी से इससे कहीं बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही थी. कंपनी ने 1:1 का बोनस इश्यू भी जारी किया है. इन्फ़ोसिस के मुख्य कार्यकारी नंदन नीलकेनी ने कहा,'' सूचना तकनीक उद्योग में तेज़ी का रुख़ है और इन्फ़ोसिस इसका फ़ायदा उठाने को तैयार है.'' इन्फ़ोसिस सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और इसके ग्राहकों में विदेश की कई कंपनियाँ शामिल हैं. इस तिमाही में कंपनी की आय 2532 करोड़ रुपए से बढ़कर 2624 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के शुद्ध लाभ में भी 33.2 फ़ीसदी की बढोत्तरी हुई है और यह 1892 करोड़ रुपए से बढ़कर 2458 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का सालाना आय में 33.53 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है और यह 7130 करोड़ रुपए से बढ़कर 9521 करोड़ रुपए हो गई है. इन्फ़ोसिस के इस साल 38 नए ग्राहक बने हैं जिनसे इनकी आय में बड़ा योगदान दिया है. इस वर्ष अपने कर्मचारियों की संख्या में भी बढोत्तरी की है. कंपनी ने भारी निवेश के बावजूद अपनी विकास दर को बनाए रखा है. इन्फ़ोसिस ने बंगलौर स्थित अपने दफ़्तर का आकार भी बढ़ाया है ताकि नई ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें इन्फ़ोसिस का लाभ 649 करोड़ रुपए बढ़ा11 जनवरी, 2006 | कारोबार इंफ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि11 अक्तूबर, 2005 | कारोबार इंफ़ोसिस का लाभ 36.5 फ़ीसदी बढ़ा12 जुलाई, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस ने दर्ज की मोटी कमाई14 अप्रैल, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस को तीसरी तिमाही में भारी लाभ12 जनवरी, 2005 | कारोबार एन आर नारायणमूर्ति फ़्रांस में सम्मानित14 अक्तूबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||