|
इन्फ़ोसिस का लाभ 649 करोड़ रुपए बढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूचना तकनीक के क्षेत्र की भारत की प्रमुख कंपनी इन्फ़ोसिस टेक्नॉलॉजी लिमिटेड ने दिसंबर, 2005 में समाप्त हुई तिमाही में अच्छे नतीज़े हासिल किए हैं और इसके शुद्ध लाभ में 649 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. जबकि इस दौरान पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 497 करोड़ रुपए था. पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ में 30 फ़ीसदी से अधिक की बढोत्तरी हुई है. तिमाही परिणाम घोषित करते हुए इन्फ़ोसिस के प्रबंध निदेशक नंदन नीलकेनी ने बताया कि कंपनी की आय 2532 करोड़ रुपए रही. नीलकेनी का कहना था,'' हमने एक और तिमाही में लगातार वृद्धि हासिल की है. हमारी रणनीतिक पहल, क्षमता में बढोत्तरी और कामकाज सभी योजना के अनुसार चल रहा है.'' कंपनी ने 36 नए ग्राहक ढूंढे हैं और इन्फ़ोसिस ने इस वर्ष अपने कर्मचारियों की संख्या में भी भारी बढोत्तरी की है. इस तिमाही में पाँच हज़ार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी दी गई है. 31 दिसंबर,2005 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या लगभग 50 हज़ार तक पहुंच गई है. कंपनी ने भारी निवेश के बावजूद अपनी विकास दर को बनाए रखा है. इन्फ़ोसिस ने बंगलौर स्थित अपने दफ़्तर का आकार भी बढ़ाया है ताकि बढ़ी हुई ज़रूरत पूरी की जा सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें इंफ़ोसिस का लाभ 36.5 फ़ीसदी बढ़ा12 जुलाई, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस ने दर्ज की मोटी कमाई14 अप्रैल, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस को तीसरी तिमाही में भारी लाभ12 जनवरी, 2005 | कारोबार एन आर नारायणमूर्ति फ़्रांस में सम्मानित14 अक्तूबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||