|
इंफ़ोसिस का लाभ 36.5 फ़ीसदी बढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इन्फ़ोसिस टेक्नॉलॉजी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 36.5 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. इसके बाद भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनी का मुनाफ़ा 3.88 अरब रुपए से बढ़कर 5.32 अरब रुपए हो गया है. और बीती तिमाही का राजस्व बढ़कर 20.71 अरब रुपए हो गया है. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि इस तिमाही में कंपनी का मुनाफ़ा नहीं बढ़ने वाला है क्योंकि कंपनी के अमरीकी ग्राहक नए एकाउंटिंग नियमों से जूझ रहे हैं. लेकिन अब इंफ़ोसिस ने कहा है कि ग्राहकों से मिल रहे काम में कमी के कोई संकेत नहीं हैं. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी मोहनदास पाई ने कहा, "हमनें कर्मचारियों की तनख़्वाह में बढ़ोत्तरी और यूरो तथा पाउंड स्टर्लिंग की विनिमय दर में आई गिरावट के बावजूद अपना मुनाफ़ा बरक़रार रखा है." उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपनी सूची में 36 नए ग्राहकों के नाम जोड़े हैं और इसके साथ ही ग्राहकों की कुल संख्या 443 हो गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||