BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 जनवरी, 2007 को 07:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इन्फ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि
इन्फ़ोसिस
इन्फ़ोसिस को भरोसा है कि मार्च तक उसकी आमदनी पहले के अनुमानों से ज़्यादा बढ़ेगी
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी इन्फ़ोसिस टेक्नोलॉजीज के शुद्ध मुनाफ़े में 51 फ़ीसदी से ज़्यादा की वृद्धि हुई है.

अक्तूबर से दिसंबर 2006 तक की तीसरी तिमाही के परिणामों के मुताबिक कंपनी को इस अवधि में नौ अरब 83 करोड़ा रूपए का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ.

इस अवधि में कंपनी ने तीन हज़ार 655 करोड़ रूपए का कारोबार किया जो वर्ष 2005 की समान अवधि के मुकाबले 44 फ़ीसदी से अधिक है.

इन्फ़ोसिस ने अप्रैल 2006 से शुरू हो कर मार्च 2007 में ख़त्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपनी आमदनी में वृद्धि का अनुमान बढ़ा कर 46 फ़ीसदी से उपर कर दिया है.

वित्तीय परिणाम घोषित होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन एम नीलेकाणी ने कहा कि इन्फ़ोसिस ने सेवा क्षेत्र से जुड़ी अपनी इकाइयों के बीच बेहतरीन तालमेल बिठाया है जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल रही है.

उन्होंने कहा, हमारे ग्राहकों का ध्यान प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने पर है और इस काम में उन्हें हमसे मदद मिल रही है."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>