|
इन्फ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी इन्फ़ोसिस टेक्नोलॉजीज के शुद्ध मुनाफ़े में 51 फ़ीसदी से ज़्यादा की वृद्धि हुई है. अक्तूबर से दिसंबर 2006 तक की तीसरी तिमाही के परिणामों के मुताबिक कंपनी को इस अवधि में नौ अरब 83 करोड़ा रूपए का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ. इस अवधि में कंपनी ने तीन हज़ार 655 करोड़ रूपए का कारोबार किया जो वर्ष 2005 की समान अवधि के मुकाबले 44 फ़ीसदी से अधिक है. इन्फ़ोसिस ने अप्रैल 2006 से शुरू हो कर मार्च 2007 में ख़त्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपनी आमदनी में वृद्धि का अनुमान बढ़ा कर 46 फ़ीसदी से उपर कर दिया है. वित्तीय परिणाम घोषित होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन एम नीलेकाणी ने कहा कि इन्फ़ोसिस ने सेवा क्षेत्र से जुड़ी अपनी इकाइयों के बीच बेहतरीन तालमेल बिठाया है जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल रही है. उन्होंने कहा, हमारे ग्राहकों का ध्यान प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने पर है और इस काम में उन्हें हमसे मदद मिल रही है." | इससे जुड़ी ख़बरें नए ग्राहकों से बढ़ा इन्फ़ोसिस का मुनाफ़ा 11 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इन्फ़ोसिस से सेवानिवृत्त हुए नारायण मूर्ति20 अगस्त, 2006 | कारोबार तिमाही नतीजे में विप्रो का मुनाफ़ा बढ़ा19 अप्रैल, 2006 | कारोबार देवेगौड़ा से मतभेद, नारायणमूर्ति हटे20 अक्तूबर, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस ने दर्ज की मोटी कमाई14 अप्रैल, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस को तीसरी तिमाही में भारी लाभ12 जनवरी, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||