|
नए ग्राहकों से बढ़ा इन्फ़ोसिस का मुनाफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूचना तकनीक के क्षेत्र की भारत की प्रमुख कंपनी इन्फ़ोसिस की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 53 फ़ीसदी बढ़ा है. कंपनी ने अपने संभावित सालाना लाभ में भी वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी के 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 896 करोड़ रुपए हो गया है जबकि पिछले साल इस तिमाही में लाभ 592 करोड़ रुपए था. कंपनी के मुख्य कार्यकारी नंदन नीलकेनी का कहना है कि कंपनी के 45 नए ग्राहक बने हैं जिनमें ज़्यूरिक फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ प्रमुख है. इन्फ़ोसिस यूरोप में अपनी गतिविधियाँ बढ़ा रही है और अमरीका पर अपने कारोबार की निर्भरता कम करती जा रही है. बंगलौर स्थित यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी है. कंपनी का कहना है कि उसने लगभग 11 हज़ार लोगों नौकरी पर रखा है. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन का कहना था,'' हमने 10 हज़ार से अधिक लोगों को नौकरी पर रखा है लेकिन भर्ती प्रक्रिया में कोई रियायत नहीं दी गई है.'' उनका कहना था कि आवेदकों में से केवल एक फ़ीसदी लोगों का चयन किया गया है. इन्फ़ोसिस ने बंगलौर स्थित अपने दफ़्तर का आकार भी बढ़ाया है ताकि नई ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. कंपनी की प्रतिस्पर्धा टाटा कंसलटेंसी और विप्रो से है लेकिन कंपनी पश्चिमी देशों में कारोबार पाने में सफल रही है. बालाकृष्णन का कहना था कि कंपनी वित्तीय सेवाओं, टेलिकॉम और ऊर्जा क्षेत्र से और कारोबार की उम्मीद कर रही है. दो दशक पहले इन्फ़ोसिस की शुरूआत सात लोगों ने मिलकर की थी जिनका नेतृत्व एनआर नारायणमूर्ति ने किया था. केवल साढ़े बारह हज़ार रूपए की पूंजी से शुरू हुई इस कंपनी में आज हज़ारों लोग काम करते हैं और उसके दफ़्तर केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इन्फ़ोसिस का लाभ 649 करोड़ रुपए बढ़ा11 जनवरी, 2006 | कारोबार इंफ़ोसिस के मुनाफ़े में भारी वृद्धि11 अक्तूबर, 2005 | कारोबार इंफ़ोसिस का लाभ 36.5 फ़ीसदी बढ़ा12 जुलाई, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस ने दर्ज की मोटी कमाई14 अप्रैल, 2005 | कारोबार इन्फ़ोसिस को तीसरी तिमाही में भारी लाभ12 जनवरी, 2005 | कारोबार एन आर नारायणमूर्ति फ़्रांस में सम्मानित14 अक्तूबर, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||