BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 जनवरी, 2007 को 16:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व आर्थिक मंच की बैठक आज से
विश्व आर्थिक मंच
इस बार एशिया की बढ़ती ताकत और मौसम में आते बदलाव पर चर्चा होने की संभावना है
विश्व आर्थिक मंच की बैठक आज से स्विट्ज़रलैंड के ख़ूबसूरत शहर दावोस में शुरू हो रही है.

इस बैठक में जलवायु परिवर्तन, दुनिया में एशिया की बढ़ती ताक़त और अगली वेब क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

दावोस में दुनिया के 90 देशों से क़रीब 2400 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है.

पाँच दिन चलने वाली इस बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के दुनिया भर के नामचीन लोग भाग ले रहे हैं जिनमें टोनी ब्लेयर और बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हैं.

दावोस में होने वाली इस बैठक का सूत्र वाक्य है 'शक्ति के बदलते समीकरण'.

इस बैठक में विभिन्न देशों के तीस व्यापार मंत्री भी वैश्विक व्यापार में आ रही रुकावटों पर चर्चा करेंगे.

विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक प्रोफेसर क्लॉज श्वैब ने कहा कि बैठक में भाग ले रहे लोग दुनिया में आ रहे भू-राजनैतिक परिवर्तनों पर चर्चा करेंगे जिसे समझना रोज़-ब-रोज़ बहुत कठिन होता जा रहा है.

व्यापार और राजनीति

मंच की पाँच दिन तक चलने वाली बैठक में राजनैतिक मुद्दों जैसे इराक़ में जारी लड़ाई और आतंकवाद के ख़िलाफ़ किए जा रहे संघर्षों पर चर्चा होगी.

इस समय जी-8 और यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष जर्मनी की चासंलर एंगेला मर्केल अपना अंतरराष्ट्रीय एजेंडा दुनिया के सामने रखेंगी.

वैसे अधिकतर सत्रों में बड़ी-बड़ी कंपनियों के आला अधिकारी निवेश और नई इंटरनेट तकनीकी पर ही चर्चा करते नज़र आएंगे.

दुनिया की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में से 70 कंपनियों के मालिक विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इनके साथ दुनिया भर के शीर्ष स्तर के इंजीनियर और बड़े-बड़े जागरुकता अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन भी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने के लिए पहुँच रहे हैं.

सितारे

लेकिन पिछली बार की तरह ग्लैमर के दुनिया के सितारे इस बार नहीं दिखाई देंगे.

एंजलीना जॉली
पिछली बार एंजलीना जॉली जैसे सितारों ने बैठक में हिस्सा लिया था

पिछली दो दावोस बैठकों में प्रतिभागी और फोटोग्राफर बड़े सितारों जैसे एंजलीना जॉली, ब्रैड पिट और माइकल डगलस के इर्द-गिर्द ही सिमट के रह गए थे जिससे मुख्य कार्यक्रम में कुछ दिक्कतें पेश आई थीं.

इस बार मंच में ऐसे सितारों का जमावड़ा नहीं किया गया है. सिर्फ़ सुपर मॉडल क्लॉडिया सिफ़र और गरीबी-उन्मूलन की मुहिम में शामिल रॉक गायक बोनो जैसी कुछ हस्तियों को ही इसमें न्योता दिया गया है.

नए डिजिटल प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए प्रोफेसर श्वैब ऑनलाइन तरीके से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएंगे.

भागीदारी

विश्व आर्थिक मंच की यह भी कोशिश है कि इसे सामान्य जनता के लिए खोला जाए, प्रतिभागियों को ब्लॉग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और विश्व नेताओं के सामने वेब कैमरे का इस्तेमाल करते हुए आम जनता के प्रश्न भी रखे जाएँ.

हमेशा की तरह दावोस में मंच की बैठक वाले क्षेत्र के आस-पास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

दावोस में कड़ी सुरक्षा होने की वज़ह से भूमंडलीकरण के विरोधी लोग दावोस के पहाड़ी इलाक़ों में अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.

मंच के आलोचकों ने 27 जनवरी को पूरे स्विट्ज़रलैंड में 'रचनात्मक और सीधी कार्रवाई' के लिए आवाहन किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
धर्मों के बीच समझ का आहवान
23 जनवरी, 2004 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>