|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धर्मों के बीच समझ का आहवान
विश्व आर्थिक मंच की बैठक में एक पहल की गई है जिसके तहत विभिन्न धर्मों के बीच समझ और तालमेल को बढ़ावा देने के लिए बातचीत शुरू की जाएगी. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक स्विट्ज़रलैंड के डैवोस में चल रही है. यह पहला मौक़ा है कि इस आर्थिक संस्था के एजेंडा पर धार्मिक मुद्दा आया है. इस बैठक में आर्थिक और राजनीतिक नेता भाग लेते हैं. धर्मों के बीच समझ बढ़ाने की इस पहल को नाम दिया गया है - काउंसिल ऑफ़ वन हंड्रेड यानी एक सौ की परिषद. इस योजना में धार्मिक, कारोबारी और सांस्कृतिक हस्तियाँ भाग लेंगी जो पश्चिमी देशों और इस्लाम के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी. कैंटरबरी के पूर्व आर्कबिशप लॉर्ड कैरे ऑफ़ क्लिफ़्टन ने कहा कि फ्रांस में हाल ही में हिजाब पर लगाई गई पाबंदी जैसे क़दमों से समझ बनाने से और दूरी पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे क़दमों से धार्मिक सहिष्णुता क़ायम रखने में मुश्किल होती है. लॉर्ज कैरे ने कहा कि 11 सितंबर के हमलों के बाद से दूरियाँ और बढ़ी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||