|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व आर्थिक मंच की बैठक शुरू
विश्व आर्थिक मंच की बैठक बुधवार को स्विट्ज़रलैंड के दावोस शहर में शुरु हुई. दुनिया भर के दो हज़ार से भी अधिक राजनीतिक नेता, व्यवसायी और धार्मिक नेता मंच की बैठक में भाग लेने दावोस पहुँचे हुए हैं. इस बैठक में विश्व की प्रमुख समस्याओं पर विचार किया जाएगा. मंच ने इस साल के लिए 'सुरक्षा और समृद्धि के लिए सहयोग' को विषय चुना है. इसके संकेत हैं कि जब तक दुनिया सुरक्षित और स्थिर नहीं होगी तब तक दुनिया समृद्ध नहीं होगी. बीबीसी संवाददाता इमोजेन फ़ॉकेस का कहना है कि सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है और इराक़ का मसला बैठक में यूँ भी सबसे ऊपर है. पिछले साल की बैठक में भी इराक़ का मसला छाया हुआ था. इस बार चिंता यह है कि अब युद्ध समाप्त हो गया है और अब बिखरे हुए इराक़ को किस तरह समेटा जाए. इस बैठक की शुरुआत ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी ने किया. ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा कि इराक़ में चुनाव के बाद एक नई सरकार की स्थापना अंतिम लक्ष्य है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान गुरुवार को इस बैठक को संबोधित करेंगे जबकि अमरीका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी शनिवार को बोलेंगे. वर्ल्ड सोशल फ़ोरम दूसरी और वैश्वीकरण का विरोध करने वाली संस्था वर्ल्ड सोशल फ़ोरम की छह दिन चली बैठक ख़त्म हो गई है. इस बैठक में इराक़ पर हुए हमले का विरोध ही हावी रहा. इसके अलावा इसमें व्यापार की असंतुलित नीति और वैश्वीकरण पर भी चर्चा हुई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||