|
एक करोड़ रुपए से अधिक वेतन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रबंधन संस्थानों से पढ़ कर निकले छात्रों के वेतन आसमान छू रहे हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के बाद अब हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के छात्रों ने भी बढ़ते वेतन की इसी नाव में जगह बना ली है और अब उन्हें भी लाखों के वेतन की पेशकश होने लगी है. आईएसबी के एक छात्र को दो लाख 33 हज़ार 800 डॉलर वार्षिक के वेतन पर नौकरी की पेशकश की गई है यह राशि एक करोड़ रुपए से ज़्यादा बैठती है. आईएसबी के चार छात्रों को 80 लाख रुपए प्रतिवर्ष से अधिक वेतन का प्रस्ताव मिला है. आईएसबी के डीन प्रोफ़ेसर एम राममोहन राव बताते हैं कि सबसे ज़्यादा वेतन का प्रस्ताव भारत की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने दिया है. हालाँकि उन्होंने इस तरह के वेतन की पेशकश पाने वाले किसी भी छात्र का नाम यह कहते हुए नहीं बताया कि ऐसा करना आईएसबी की नीति के ख़िलाफ़ है. राममोहन राव ने कहा कि अब धीरे धीरे भारत में ही अच्छे वेतनों का प्रस्ताव मिल रहा है क्योंकि अब भारत में सबकुछ हो रहा है. आईएसबी के छात्रों का औसत सालाना वेतन इस साल 54 लाख रुपए रहा है. हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलौर के एक छात्र को ब्रिटेन की बार्कलेज़ कैपिटल कंपनी ने एक लाख 93 हज़ार डॉलर के वेतन की पेशकश की थी जिसे उस समय तक की सबसे ज़्यादा वेतन-पेशकश बताया गया था. आईएसबी की स्थापना उद्योग और कार्पोरेट जगत ने की है और वही मिलकर इस संस्थान को चलाते हैं. इस साल आईएसबी में 345 छात्र थे जिसमें से 328 छात्रों ने नौकरियों के लिए इंटरव्यू में हिस्सा लिया. इनके लिए 145 कंपनियां आई थीं. इन छात्रों के पास 425 प्रस्ताव थे. इससे पहले आईआईएम के छात्रों को सत्तर लाख रुपए से अधिक वेतन का प्रस्ताव आया था. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बेहतर होती स्थिति की बदौलत वेतनमान अधिक बढ़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन के 'सर्वश्रेष्ठ उद्यमी' हैं दिनेश धमीजा29 दिसंबर, 2003 | कारोबार आईआईएम प्रवेश परीक्षा टली 24 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस प्रमुख प्रबंधन संस्थान फ़ीस नहीं घटाएगा03 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस आईआईएम की फ़ीस में भारी कटौती05 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस आईआईएम की फ़ीस में वृद्धि 02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मोटी तनख्वाह नहीं अपना काम करेंगे02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||