|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईआईएम प्रवेश परीक्षा टली भारतीय प्रबंधन संस्थानों के लिए पूरे देश में रविवार को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा को टाल दिया गया है. ये इस परीक्षा का पर्चा लीक हो जाने के कारण किया गया है. एक लाख से अधिक छात्र हर साल इस परीक्षा के लिए बैठते हैं और भारतीय प्रबंधन संस्थानों में एमबीए प्रोग्राम में दाख़िला लेने का प्रयास करते हैं. फ़िलहाल इस परीक्षा के लिए नई तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है और उच्च अधिकारियों का कहना है कि ये तारीख़ बाद में तय की जाएगी. परीक्षा को तब रद्द करना पड़ा जब केंद्रीय जाँच ब्यूरो के अधिकारियों ने दिल्ली के पास एक होटल पर छापा मारा और वहाँ प्रश्नपत्रों की कई प्रतियाँ पाईं. समाचार एजेंसियों के अनुसार इस सिलसिले में बिहार के तीन डॉक्टरों समेत नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. केंद्रीय जाँच ब्यूरो सारे मामले की जाँच कर रहा है. समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रवेश परीक्षा के आयोजक भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के निदेशक डॉक्टर बाकुल ढोलकिया ने कहा है कि परीक्षा आयोजित करने वाली समनवय समिति की बैठक होगी और उसमें ही इस परीक्षा से संबंधित फ़ैसले लिए जाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||