|
आईआईएम की फ़ीस में वृद्धि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई आई एम ) अहमदाबाद की सालाना फ़ीसों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. संस्थान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद इस संबंध में घोषणा की गई. फ़ीस बढ़ाने की जानकारी देते हुए इंफोसिस के चेयरमैन और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रमुख नारायण मूर्ति ने बताया कि पहले फ़ीस एक लाख 58 हज़ार प्रति वर्ष हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर अब एक लाख 77 हज़ार कर दिया गया है. मूर्ति ने स्पष्ट किया कि इस पैसे का उपयोग उन छात्रों की शिक्षा के लिए किया जाएगा जिन्हें पैसों की ज़रुरत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएम के बच्चों को पैसे की किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. इससे पहले शनिवार को आईआईएम इंदौर में भी फ़ीसें बढ़ाई गई थीं और इन्हें प्रति वर्ष सवा लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया था. शनिवार को ही आईआईएम कलकत्ता की भी फ़ीसें प्रति वर्ष डेढ़ लाख से बढ़ाकर पौने दो लाख कर दी गई थीं. भारत के विभिन्न प्रबंधन संस्थानों में आई आई एम अहमदाबाद सबसे अच्छा माना जाता है और पिछले दिनों इसे एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बेहतरी बिजनेस स्कूल भी माना गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आईआईएम की परीक्षा 15 फ़रवरी को होगी25 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस आईआईएम की फ़ीस घटाने से नाराज़गी06 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस आईआईएम की फ़ीस घटाने से नाराज़गी06 फ़रवरी, 2004 | कारोबार आईआईएम की फ़ीस कम ही रहेगी27 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस आईआईएम की फ़ीस न घटाने का फ़ैसला29 जून, 2004 | भारत और पड़ोस आईआईएम को विदेशी परिसर की अनुमति01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||