|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईआईएम की परीक्षा 15 फ़रवरी को होगी
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी आईआईएम की प्रवेश परीक्षा अब 15 फ़रवरी को होगी. पर्चे लीक होने के कारण पिछले रविवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अहमदाबाद में आईआईएम के छह निदेशकों की बैठक में यह फ़ैसला किया गया कि अब प्रवेश परीक्षा फ़रवरी में कराई जाएगी. दूसरी ओर, इस मामले की जाँच कर रहे केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई ने आईआईएम को क्लीन चिट दे दी है. मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में कहा है कि मंत्रालय ने भी पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक वीके शूंगलू की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति का गठन किया है. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "आईआईएम की प्रतिष्ठा को हम दाँव पर नहीं लगने देंगे, दोबारा परीक्षा होगी और पूरी तरह से निष्पक्ष होगी." समिति से अपनी जाँच एक महीने में पूरी करके यह बताने को कहा गया है कि ग़लती कहाँ हुई, कौन इसके लिए ज़िम्मेदार है और कहाँ-कहाँ सुधार आवश्यक हैं.
सीबीआई ने पर्चे लीक होने के मामले में कई जगह छापे मारे हैं और कई लोगों की गिरफ़्तारियाँ भी हुई है. जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. सीबीआई निदेशक पीसी शर्मा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉफ़्रेंस में कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि आईआईएम का कोई प्राध्यापक पर्चे लीक करने में शामिल है. लेकिन उन्होंने उस प्रिंटिंग प्रेस की ओर ज़रूर इशारा किया, जहाँ प्रवेश परीक्षा के पर्चों की छपाई हुई थी. पीसी शर्मा ने कहा, "प्रिंटिंग प्रेस में ज़रूर कुछ गड़बड़ी की गई है, हम उसकी जाँच कर रहे हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||