|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के 'सर्वश्रेष्ठ उद्यमी' हैं दिनेश धमीजा
इ-बुकर्स नामक ट्रैवल वेबसाइट के संस्थापक दिनेश धमीजा को ब्रिटेन का 'सर्वश्रेष्ठ उद्यमी' घोषित किया गया है. ये घोषणा ब्रिटेन की एक व्यापार पत्रिका 'मैनेजमेंट टुडे' ने की है. पत्रिका ने ब्रिटेन के 100 अव्वल उद्यमियों की एक सूची प्रकाशित की है. 'मैनेजमेंट टुडे' के संपादक मैथ्यू ग्वायथर का कहना है," इस सूची में प्रकाशित सभी उद्यमी सही अर्थों में ब्रितानी अर्थव्यवस्था के नायक हैं." उनका कहना था, "उन्होंने व्यापार जगत में जो बीज बोए हैं वो निश्चित रूप से कल की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के रूप में नज़र आएँगे." इस सूची में पहले नंबर पर अपना स्थान बनाने वाले 53 वर्षीय दिनेश धमीजा ने सिर्फ़ तीन सालों में ही अपनी कंपनी को 27.3 करोड़ पाउंड के सालाना कारोबार वाली कंपनी के रूप में खड़ा कर दिया है.
सफ़र की डगर 'मैनेजमेंट टुडे' ने ये सूची सिर्फ़ कंपनियों के मुनाफों को देखते हुए नहीं तैयार की है. इसमें इस बात का ख़ासा ध्यान रखा गया है कि ये कंपनियाँ अपनी मौजूदा स्थिति तक कैसे पहुँचीं हैं. साथ ही इन सभी कंपनियों के पिछले पाँच सालों के प्रबंधन, रोज़गार तथा विक्रय के तरीकों पर भी नज़र रखी गई है. इस पत्रिका के सर्वेक्षण में एक महत्वपूर्ण बात ये सामने आई है कि ब्रिटेन के कारोबार जगत में पुरुषों की तुलना में महिला उद्यमियों का अनुपात कुछ कम है. महिला उद्यमियों में सबसे ऊपर पेन्नी स्ट्रीटर का नाम है. उनकी कंपनी 'एम्बिशन 24 हॉवर्स' का सूची में तेरहवाँ स्थान है. ब्रितानी व्यापार जगत के सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों की इस सूची में सबसे कम उम्र की उद्यमी भी एक महिला ही हैं. 'लास्टमिनैट.कॉम' नामक कंपनी की प्रबंध निदेशक मार्था लेन फौक्स सिर्फ तीस वर्षों की हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||