BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 नवंबर, 2003 को 15:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिलिमोरिया को लंदन चेंबर का पुरस्कार
कोबरा बीयर के निर्मीता करन बिलिमोरिया
करन बिलिमोरिया ने ब्रिटेन में दस साल पहले कोबरा बीयर बेचना शुरु किया था

भारतीय मूल के व्यवसायी करन बिलिमोरिया को लंदन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने 'आंत्रप्रेन्योर ऑफ़ द इयर' यानी इस साल का उद्यमी घोषित किया है.

करन ब्रिटेन में प्रचलित कोबरा बीयर बनाने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

ये बीयर 1990 से ब्रिटेन में बाज़ार में आई और हर साल इसकी पाँच करोड़ पाउंड की बिक्री होती है.

इनमें आधी से ज़्यादा बीयर इंग्लैंड के साढ़े पाँच हज़ार से भी ज़्यादा भारतीय रेस्तराँ में बिकती है.

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे करन बिलिमोरिया के माता-पिता ने ये कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आगे जाकर बीयर के व्यवसाय में हाथ आज़माएगा.

 शुरू के पाँच साल बड़े निराशाजनक थे मगर मैने हिम्मत नहीं छोड़ी

करन बिलिमोरिया

करन बिलिमोरिया ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की मगर क़ानून और एकांउटेंसी की दुनिया उन्हें पसंद नहीं आई.

उन्होंने उद्योग जगत में क़दम रखा लेकिन वहाँ भी बहुत सी मश्किलों का सामना करना पड़ा.

हाल ही में करन बिलिमोरिया ने बीबीसी को बताया था, "शुरू के पाँच साल बड़े निराशाजनक थे मगर मैने हिम्मत नहीं छोड़ी."

कड़ी मेहनत करने वाले करन बिलिमोरिया ने दिन में 18 घंटे तक काम करके अपनी बीयर के ब्रांड को बाज़ार में स्थापित किया.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>