|
इंडियन एयरलाइंस नहीं केवल इंडियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सरकारी विमान सेवा इंडियन एयरलाइंस बहुत जल्दी अपना नाम और रंग-रूप बदलने जा रही है. इंडियन एयरलाइंस की जगह इसका नाम अब होगा केवल इंडियन. साथ ही इसकी पहचान वाला, अंग्रेज़ी के अक्षर "आईए" वाला लोगो भी बदल जाएगा. इसकी जगह अब कोणार्क के सूर्य मंदिर से प्रेरणा लेकर बनाया गया एक नया लोगो नज़र आएगा. इंडियन एयरलाइंस ने यूरोपीय कंपनी एयरबस के ए-319 श्रेणी के तीन नए विमान लीज़ पर लिए हैं जो इस महीने भारत पहुँचने वाले हैं. नए रूप रंग वाला पहला विमान बुधवार को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग से दिल्ली पहुँचा. विमान के दिल्ली पहुँचने पर भारत के नागरिक विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा,"इंडियन भारतीय विमानन क्षेत्र की रीढ़ है और अपने आपको बढ़ती प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहा है". योजना
समाचार एजेंसियों के अनुसार पहले यए बदलाव केवल एयरबस ए-319 श्रेणी वाले विमानों पर किए जाएँगे. फिर धीरे-धीरे इंडियन एयरलाइंस के सभी विमानों को नए रूप-रंघ में ढाल दिया जाएगा. एजेंसियों के अनुसार इस महीने तीन नए विमानों के आने के बाद इंडियन एयरलाइंस के पास विमानों की संख्या कुल 70 हो जाएगी. इसके अतिरिक्त इंडियन एयरलाइंस की एयरबस से ए-319 और ए-320 श्रेणी के 43 और विमान ख़रीदने की योजना है जिसके लिए बातचीत अंतिम चरण में चल रही है. इंडियन एयरलाइंस की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि उन्हें अगले वर्ष के अंत तक नए विमान मिलने की उम्मीद है. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरबस से 43 विमान ख़रीदेगा भारत07 सितंबर, 2005 | कारोबार एयर इंडिया 20 साल बाद कनाडा की ओर14 मई, 2005 | कारोबार भारत में सस्ती विमान सेवा की होड़09 मई, 2005 | कारोबार खाड़ी के देशों के लिए सस्ती उड़ानें29 अप्रैल, 2005 | कारोबार बोइंग के बारे में बुश ने बात की14 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारत से अमरीका के लिए नई उड़ानें14 अप्रैल, 2005 | कारोबार अब 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' उड़ान भरेगा01 जून, 2004 | कारोबार एयरलाइंस एफ़टीवी की शरण में | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||