BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 फ़रवरी, 2005 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूचना और जैव तकनीक में भी समझौते
गाँवों में कंप्यूटर का इस्तेमाल
आंध्र प्रदेश में कंप्यूटर का व्यापक इस्तेमाल हुआ है
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के दोनों तरफ़ के हिस्सों को बस से जोड़ने पर महत्वपूर्ण समझौते के अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार और सूचना उद्योग के क्षेत्र में भी नए संबंध शुरू हुए हैं.

पाकिस्तान को दो प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में कुछ कंपनियों के साथ जैव तकनीक और सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में समझौते किए हैं.

इन समझौतों को भी दोनों देशों के सुधरते संबंधों में एक नया आयाम माना जा रहा है.

पाकिस्तान के जैव तकनीक के एक छह सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय कंपनियों के साथ सात समझौते किए हैं.

इन समझौतों में औषधि निर्माण से लेकर तकनीक स्थानांतरण की सुविधाएँ शामिल हें.

पाकिस्तान का ही सूचना प्रोद्योगिकी का एक प्रतिनिधमंडल बुधवार को हैदराबाद में था और उसने कई आईटी कंपनियों, कंप्यूटर के सहारे चलने वाली सरकारी परियोजनाओं का जायज़ा लिया.

ग़ौरतलब है कि आंध्र प्रदेश ने सरकारी कामकाज में और विभिन्न परियोजनाएँ चलाने में सूचना तकनीक का काफ़ी बढ़चढ़कर इस्तेमाल किया है.

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने छह वेब पोर्टल बनाने के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ समझौता भी किया है.

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस और लाहौर विश्वविद्यालय के बीच समझौता करने में भी दिलचस्पी ज़ाहिर की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>