|
जैक स्ट्रॉ पाकिस्तान के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ पाकिस्तान के तीन दिन के दौरे पर इस्लामाबाद पहुँच गए हैं. अपने दौरे में वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और उनके सहयोगियों से विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे. जैक स्ट्रॉ का ये दौरा दक्षिण एशिया के उनके दौरे का हिस्सा है जिसके तहत वे अफ़ग़ानिस्तान और भारत भी जाएँगे. बीबीसी के इस्लामाबाद संवाददाता पॉल एंडर्सन का कहना है कि अधिकारी जैक स्ट्रॉ के दौरे का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद की रोकथाम, निःशस्त्रीकरण और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक बता रहे हैं. पाकिस्तान जैक स्ट्रॉ की पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत के विषयों में व्यापार, परमाणु हथियार और भारत के साथ शांति प्रक्रिया जैसे मुद्दे शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार उनके दौरे में अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की पैदावार में वृद्धि के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. ब्रितानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ब्रिटेन में मादक पदार्थ हेरोइन की खपत का 70 फ़ीसदी हिस्सा पाकिस्तान के रास्ते तस्करी से आता है. जैक स्ट्रॉ अपने पाकिस्तान दौरे में दक्षिणी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़ों में संदिग्ध अल क़ायदा चरमपंथियों से निबटने के उपायों की भी समीक्षा कर सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||