|
'पाकिस्तान तनाव मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ तनाव मुक्त रिश्तों क़ायम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि दोनों देश बातचीत के ज़रिए जम्मू कश्मीर सहित सभी मसलों के शांतिपूर्ण हल निकालने में सफल होंगे. राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत के गणतंत्र दिवस की पूर्व संघ्या पर भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भेजे गए अपने संदेश में कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे पड़ोसी का संबंध रखना चाहता है. दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने भी भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसी तरह का एक संदेश भेजा है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है, "पाकिस्तान भारत के साथ जम्मू कश्मीर सहित सभी मसलों के हल के लिए चल रही बातचीत को लेकर प्रतिबद्ध है और उम्मीद करता है कि निकल सकेगा." उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति से भारत और पाकिस्तान न केवल अपनी जनता के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए एक टिकाऊ शांति, विकास और समृद्धि का ढाँचा खड़ा कर सकेंगे. दोनों ही नेताओं ने भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ भेजी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||