BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 दिसंबर, 2004 को 03:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु हथियारों के मुद्दे पर बातचीत
शाहीन मिसाइल
दोनों देश मिसाइल परीक्षणों की पूर्व जानकारी देने संबंधी समझौते पर चर्चा करेंगे
भारत और पाकिस्तान के अधिकारी परमाणु जंग का ख़तरा टालने के लिए कदम उठाने पर मंगलवार को इस्लामाबाद में बातचीत कर रहे हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस बातचीत का एक मकसद बैलिस्टिक मिसाइलों यानि प्रक्षेपास्त्रों के टेस्ट से पहले एक-दूसरे को जानकारी देने पर समझौते को अंतिम स्वरूप देना है.

भारत का पाँच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद में पाकिस्तानी पक्ष से बातचीत करेगा.

पर्यवेक्षक एहतशामुल हक़ के अनुसार ये माना जा रहा है कि परमाणु हथियार रखने वाले दोनो पड़ोसियों के रिश्तों में स्थिरता लाना ज़रूरी है.

दोनो देशों के बीच इस साल जून में परमाणु परीक्षणों पर रोक जारी रखने पर चर्चा हुई थी.

एहतशामुल हक़ का कहना है कि परमाणु मसलों से संबंधित औपचारिक समझौते की ज़रूरत समझी जा रही है ताकि जंग जैसी परिस्थितयों में दोनो पक्षों पर रोक लगाने का कोई ज़रिया हो.

दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच हॉटलाइन संपर्क भी स्थापित किए जाने पर जून में बात हुई थी और इसे कार्यान्वित करने पर विचार होगा.

भारत पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण से पहले एक-दूसरे को सूचित करते हैं
अग्नि मिसाइल

ये बातचीत उस समय हो रही है जब दोनो देश पारंपरिक हथियारों की ख़रीद पर एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं.

'तस्करी रोकने पर बात'

उधर दिल्ली में दोनो देशों के अधिकारियों के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने पर बातचीत हुई है.

ये बातचीत दोनो देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने के संबंध में हो रही है.

नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने पर हो रही बातचीत में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के पाँच सदस्य हैं और मेजर जनरल नदीम अहमद उसका नेतृत्व कर रहे हैं.

भारतीय पक्ष का नेतृत्व नारकौटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अध्यक्ष स्वराज पुरी कर रहे हैं.

इस बारे में दोनो देशों के बीच बातचीत के इस चरण में इस बारे समझौते के मसौदे पर विचार हो रहा है.

मेजर जनरल नदीम अहमद ने भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल से भी मुलाकात की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>