|
भारत बातचीत आगे बढ़ाने का इच्छुक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत आगे बढ़ाने का इच्छुक है. भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में कहा कि उन्हें आशा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अपने देश की ज़मीन आतंकवादियों को भारत के ख़िलाफ़ गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं करने देने के अपने संकल्प पर अटल रहेंगे. नटवर सिंह ने यह भी उम्मीद जताई की सीमापार से होने वाली गतिविधियों पर भी रोक लग सकेगी. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है क्योंकि दोनों देशों के बहुत से मुद्दे और हित जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "भारत बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का इच्छुक है और जब प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अगले साल जनवरी में ढाका में सार्क सम्मेलन में पाकिस्तानी नेताओं से मिलेंगे तो इसमें और प्रगति हो सकेगी." ग़ौरतलब है कि शौक़त अज़ीज़ 22 नवंबर को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. नटवर सिंह ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उन्होंने तनाव कम होने और संबंध अच्छे होने की उम्मीद भी जताई. "हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के हर क्षेत्र में बेहतरी की उम्मीद करते हैं, तनाव कम होने और दोस्ताना माहौल बनने की उम्मीद. इसलिए हम कई प्रस्ताव पेश कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि जब शौक़त अज़ीज़ यहाँ 22 और 23 नवंबर को होंगे तो हम उनके साथ पाकिस्तान के प्रस्तावों पर बातचीत करेंगे. करिश्मा समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नटवर सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ की प्रस्तावित भारत यात्रा से कोई बहुत करिश्मा या जादू होने वाला नहीं है. पीटीआई के मुताबिक़ नटवर सिंह ने कहा, "ये 57 साल से चला आ रहा है. तो कोई चमत्कार तो होगा नहीं. हमारी पूरी कोशिश चल रही है." नटवर सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा कि वह अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान सरकार के नए प्रस्तावों को पेश करेंगे. कसूरी ने रविवार को बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा था कि ये प्रस्ताव दोनों देशों को स्वीकार्य होने चाहिए. उन्होंने कहा था कि भारत के साथ बातचीत आगे बढ़ाने के बहुत से मौक़े होंगे और उनमें कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत होगी. उधर सर्वदलीय हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धड़े ने भी नटवर सिंह के इस बयान का स्वागत किया है कि भारत सरकार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रस्तावों पर विचार करेगा. हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीर वाइज़ उमर फ़ारूक़ ने सोमवार को श्रीनगर में एक ईद जलसे में कहा कि भारत और पाकिस्तान ने एक सही रास्ते पर बढ़त हासिल की है. मीर वाइज़ ने उम्मीद ज़ाहिर की कि भारत सरकार कश्मीर मुद्दे के हल के लिए कुछ और लचीलापन दिखाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||