|
नटवर सिंह पहुंचे पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे हैं. इस्लामाबाद में एक बयान जारी कर नटवर सिंह ने कहा कि वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच सामान्य हुए संबंधों को और आगे बढ़ाने के रास्ते खोजे जाएंगे. कसूरी के साथ उनकी मुलाक़ात कल यानी बुधवार को होनी है. बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के लोग चाहते हैं कि संबंध सामान्य हो. शांति प्रक्रिया शुरु हुई है लेकिन इसे हिंसा और आतंक के माहौल से दूर रख कर ही आगे बढ़ाया जा सकता है. 1989 के बाद से द्विपक्षीय वार्ता के लिए किसी भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत का कोई आधिकारिक एजेंडा निर्धारित नहीं है लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भरोसा बढ़ाने संबंधी कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. इसमें सबसे अहम है श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा शुरू किए जाने पर बातचीत. अब तक यात्रा दस्तावेज़ों को लेकर यह मसला लटका रहा है. प्रगति की उम्मीद बीबीसी संवाददाता संजीव श्रीवास्तव ने भारतीय विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि श्रीनगर-मुज़फ्फ़राबाद बस के मामले में दोनों देशों के बीच कोई सहमति बनने की संभावना हो सकती है. पिछले कई महीनों से कश्मीर के दोनों हिस्सों को आपस जोड़ने के इस प्रस्ताव पर तकनीकी मुद्दों को लेकर विवाद जारी था, भारत का कहना था कि श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाले लोग भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा करें जबकि पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं था. पाकिस्तान का कहना था कि यात्रियों को ट्रैवल परमिट के आधार पर यात्रा करने दिया जाए, भारतीय अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि भारत इसके लिए राज़ी हो गया है. लेकिन पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार एहतेशाम उल हक़ का कहना है कि इस पर जब तक पूरी सहमति नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि तकनीकी बहस में गाड़ी फिर अटक सकती है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भारतीय विदेश मंत्री की इस यात्रा से कश्मीर मसले के हल की दिशा में बहुत ज़्यादा प्रगति होने की उम्मीद नहीं की जा रही है. इस बातचीत में पाकिस्तान के रास्ते ईरान से भारत आने वाली प्रस्तावित गैस पाइपलाइन पर भी चर्चा होने की संभावना है. भारत चाहता है कि पाकिस्तान पाइपलाइन की सुरक्षा की गारंटी दे जिसके बदले में उसे रॉयल्टी दी जाएगी. इसके अलावा, भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान से मिलकर पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं. अहमदाबाद में टेस्ट मैच नहीं खेलने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फ़ैसले को लेकर विवाद जारी है, पाकिस्तान की टीम 25 फ़रवरी को भारत पहुँचने वाली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||