|
चिदंबरम ने निवेशकों को भरोसा दिलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने निवेशकों और शेयर दलालों को भरोसा दिलाया है कि आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया जारी रहेगी और देश आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चलता रहेगा. पी चिदंबरम ने वित्तमंत्री की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार बुधवार को मुंबई के दौरे के दौरान यह भरोसा दिलाया. पी चिदंबरम ने बुधवार को मुंबई में भारतीय प्रतिभूति नियामक बोर्ड-सेबी के अधिकारियों, बैंकों और शेयर दलालों से मुलाक़ात की. वित्तमंत्री से मुलाक़ात करने वाले कुछ शेयर दलालों ने बीबीसी को बताया कि उनकी फ़िक्र शेयर बाज़ार में स्थिरता लाना थी और इस बारे में वित्तमंत्री से बैठक में चर्चा हुई. ग़ौरतलब है कि 17 मई को मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी और निवेशकों को भरोसा हिल गया था. एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी राजेश शाह ने कहा, "शेयर बाज़ार में स्थिरता लाने के लिए एक 'बाज़ार स्थायित्व निधि' बनाने का सुझाव दिया गया जैसाकि हाँगकाँग जैसे बाज़ारों में पहले से ही है." शाह का कहना था कि बाज़ार में अगर किसी कारण से कुछ अस्थिरता हो तो उसे इस निधि से उबारा जा सकता है. वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भोरसा दिलाया कि वह इस मामले में गंभीरता से विचार करेंगे और कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||