BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मई, 2004 को 09:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाज़ार में चला चिदंबरम का नाम
वित्त मंत्री पी चिदंबरम
बाज़ार ने नए वित्त मंत्री में विश्वास जताया
निवेशकों ने आर्थिक सुधारवादी माने जाने वाले भारत के नए वित्त मंत्री पी चिदंबरम में विश्वास जताया है.

कई हफ़्तों की उठापटक के बाद सोमवार को मुंबई शेयर बाज़ार में शेयरों के दाम तेज़ी से उछले.

मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 161 अंक चढ़ कर 5123 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 3 प्रतिशत के उछाल के साथ 1607 पर बंद हुआ.

सोमवार को बाज़ार शुक्रवार के मुक़ाबले 32 अंक ऊपर 4993 पर खुला और और दोपहर तक 3 प्रतिशत ऊपर जा पहुँचा.

सूचकांक दोपहर तक क़रीब 153.08 अंक चढ़ कर 5,114.65 पर पहुँच गया था.

शेयर बाज़ार के जानकार विजय तिलकराज मानते हैं, "बाज़ार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम की टीम को हाथों हाथ लिया है क्योंकि ये दोनों क़ाबिल व्यक्ति अर्थव्यवस्था को अच्छी तरह समझते हैं."

सोमवार को ही भारत में वामपंथी दलों के समर्थन से बनी कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार ने कार्यभार सँभाला है.

नए वित्त मंत्री

आर्थिक सुधारों के जनक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार रात को ही पी चिदंबरम को वित्त मंत्री बनाया था.

पी चिदंबरम अमरीका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े वकील हैं और पहले भी देश के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह तो आर्थिक सुधारों के जनक हैं

चिदंबरम 1990 के दशक में तब वाणिज्य मंत्री थे जब वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने भारत में आर्थिक सुधारों की शुरूआत की थी.

शेयर बाज़ार विशेषज्ञ अरुण केजरीवाल कहते हैं, "भारत और पूरी दुनिया को संदेश गया है कि हम काम पर लौट आए हैं."

"चिदंबरम निवेशकों के लिए अच्छा माहौल पैदा करेंगे क्योंकि वो नए निवेश की ज़रूरत को समझते हैं. वो विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए भी काम करेंगे."

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि पिछले महीने 16 प्रतिशत की गिरावट के बाद बाज़ार में अब सुधार होना चाहिए.

केजरीवाल कहते हैं, "अब नए वित्त मंत्री की कथनी और करनी पर नज़र होगी और ऐसे में अगर मॉनसून अच्छा रहा तो वो क़ामयाब भी हो सकते हैं."

कृषि प्रधान भारत की अर्थव्यवस्था मॉनसून की बारिश पर काफ़ी हद तक निर्भर करती है और इस बार मॉनसून समय से दो हफ़्ते पहले ही देश के दक्षिणी तट को छू चुका है.

पिछले साल के बढ़िया मॉनसून के बाद इस बार भी मौसम विभाग सामान्य मॉनसून का अनुमान लगा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>