BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 मई, 2004 को 12:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार में 223 अंकों की गिरावट
मुंबई शेयर बाज़ार
इस कारोबारी हफ़्ते में शेयर बाज़ार क़रीब ढाई फ़ीसदी गिरा है
केंद्र में नई गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का शेयर बाज़ार पर नकारात्मक असर पड़ा है.

मुंबई शेयर बाज़ार कारोबारी हफ़्ते के आख़िरी दिन 4.41 प्रतिशत यानी 223 अंक नीचे गिरकर 4835 पर बंद हुआ. सरकारी शेयरों के साथ-साथ रुपए की क़ीमतों में भी गिरावट आई.

17 मई को आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद बाज़ार में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाज़ार में 2.5 फ़ीसदी की गिरावट आई.

हालाँकि आर्थिक उदारीकरण के जनक मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री और पी चिदंबरम के वित्त मंत्री बनने से बाज़ार ने शुरू में सकारात्मक असर दिखाया था.

लेकिन लग रहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों में वामपंथी पार्टियों के असर का बाज़ार स्वागत नहीं कर रहा.

नकारात्मक असर

शुक्रवार को मुंबई शेयर बाज़ार में शुरू से ही नकारात्मक असर दिख रहा था.

गुरुवार देर शाम को जारी काँग्रेस की अगुआई वाली गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बाज़ार ने उत्साह नहीं दिखाया.

काँग्रेस गठबंधन वाली सरकार ने पिछली सरकार के निजीकरण कार्यक्रम में कई बदलाव करने की घोषणा की है और अपना ध्यान ग्रामीण इलाक़ों ख़ासकर कृषि क्षेत्र की ओर देने की बात कही है.

लेकिन लगता है कि शेयर बाज़ार वामपंथी झुकाव वाली आर्थिक नीतियों को लेकर उत्साहित नहीं.

काँग्रेस गठबंधन वाली सरकार के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से शेयर बाज़ार में 900 अंकों की गिरावट आई है.

कुछ जानकार बाज़ार की प्रतिक्रिया को गंभीरता से ले रहे हैं तो कुछ इसे बहुत ज़्यादा तरज़ीह देने के पक्ष में नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>