|
मॉन्स्टर ने ख़रीदा भारतीय कंपनी को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक बड़ी करियर वेबसाइट मॉन्स्टर ने भारत की वेबसाइट जॉब्सअहेड डॉटकॉम को 40 करोड़ रुपए में ख़रीद लिया है. इसके साथ ही मॉन्स्टर इंडिया देश की सबसे बड़ी नौकरी दिलाने वाली ऑनलाइन एजेंसी बन गई है. जॉब्सअहेड डॉटकॉम के चेयरमैन पुनीत डालमिया ने पत्रकारों को बताया, "यह सौदा लगभग 40 करोड़ रुपए का है." स्वीकृति मॉन्स्टर एशिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण तणाकी ने कहा कि अभी कंपनी को अधिकारियों की स्वीकृति मिलनी बाक़ी है और इसके बाद ही वे इसका विवरण दे पाएँगे. सरकारी तौर पर इस सौदे को मंज़ूरी मिलने में कम से कम तीन महीने लग जाएँगे. भारत में अब इस साझा कंपनी का नाम भी मॉन्स्टर होगा. इसमें कुल 200 कर्मचारी होंगे जिनमें से 135 जॉब्सअहेड डॉट कॉम के होंगे. अरुण तणाकी का कहना है कि अगले छह से बारह महीने तक जॉब्सअहेड डॉट कॉम का अलग अस्तित्त्व बना रहेगा लेकिन साथ में वेबसाइट पर मॉन्स्टर का ब्रांड भी लगेगा. इस वेब साइट पर 25 लाख लोगों का बायोडेटा और 55 लाख लोगों के बारे में आँकड़े उपलब्ध होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||