BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 मई, 2004 को 11:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बैंक दर में कोई बदलाव नहीं
रूपया
रिज़र्व बैंक का विकास दर साढ़े छह से सात प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2004-05 के लिए अपनी कर्ज़ नीति की घोषणा कर दी है.

बैंकों की ब्याज़ दर(सीआरआर) और रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

रिज़र्व बैंक के गवर्नर वाई वी रेड्डी ने मुंबई में मंगलवार को छमाही मुद्रा और कर्ज़ नीति की घोषणा की.

इसमें 2004-05 के लिए विकास दर साढ़े छह से सात प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान किया गया है.

वाई वी रेड्डी ने उम्मीद जताई कि इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में भारत का स्थान शीर्ष देशों में बना रहेगा.

रिज़र्व बैंक के अनुसार इस दौरान मुद्रास्फ़ीति की दर पाँच प्रतिशत के पास रह सकती है.

बैंक ने कहा है कि देश में विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार मौजूद है.

कीमतों के संबंध में पूछे जाने पर रिज़र्व बैंक ने कहा कि तेल की कीमतों और अन्य कुछ कारणों से आई समस्याओं के बावजूद इस वर्ष महंगाई को लेकर किसी गंभीर स्थिति के आने का अंदेशा नहीं है.

वाई वी रेड्डी ने कहा कि मुद्रास्फ़ीति की स्थिति पर नज़र रखी जानी चाहिए और विश्व स्तर पर अनिश्चितता और ख़तरों को ध्यान में रखते हुए आत्मसंतुष्ट होने से बचना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>