BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 दिसंबर, 2003 को 16:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार एक खरब

वित्त मंत्री जसवंत सिंह
भारतीय वित्त मंत्री जसवंत सिंह मानते हैं कि देश अब तेज़ विकास के रास्ते पर है

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार एक खरब डॉलर से अधिक हो गया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार 19 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 100.25 अरब डॉलर था.

पर्येवक्षकों का कहना है कि पूँजी निवेश, व्यापार से आने वाली विदेशी मुद्रा और अमरीकी डॉलर में आई कमज़ोरी के कारण भारत के विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचा है.

महत्वपूर्ण है कि लगभग 13 साल पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इतना गिर गया था कि भारत के पास केवल 14 दिन के आयात के लिए ही विदेशी मुद्रा बची थी.

 विदेशी मुद्र भंडार के इस स्तर को देखते हुए ये कहा जा सकता है स्वतंत्रता के बाद दशकों तक आत्मनिर्भरता की ओर किए जाने वाले हमारे प्रयास सफ़ल हुए हैं

वित्त मंत्री जसवंत सिंह

कुछ पर्यवेक्षक मानते हैं कि जब से देश ने उदारीकरण की आर्थिक नीति अपनाई है तब से विदेशी मुद्र भंडार बढ़ना शुरु हुआ है.

भारत के वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने कहा, "विदेशी मुद्र भंडार के इस स्तर को देखते हुए ये कहा जा सकता है स्वतंत्रता के बाद दशकों तक आत्मनिर्भरता की ओर किए जाने वाले हमारे प्रयास सफ़ल हुए हैं."

बताया गया है कि इस साल 28 मार्च से विदेशी मुद्रा भंडार में 24 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार के इसी तरह बढ़ते जाने की संभावना है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>