अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकता है एक बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब भारतीय टीम अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी तो किसी को कोई वहम नहीं होगा कि इस मैच में पसंदीदा टीम रोहित शर्मा की भारतीय टीम ही है.

भारतीय टीम अफ़ग़ानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी. पिछली बार 2019 के वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं तब भारत को कड़े मुकाबले में 11 रनों से जीत मिली थी.

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 224 रन ही बना सकी थी. शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली और केदार जाधव ने पारी को संभाला था.

जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने भी ख़ूब संघर्ष किया लेकिन आख़िरी ओवर में मोहमम्द शमी की हैट्रिक ने इनके जीत के ख्वाब को तोड़ दिया और भारत 11 रनों से जीत गया.

शमी की हो सकती है वापसी

मोहम्मद शमी.

इमेज स्रोत, ANI

कोटला का पिच बैटिंग के लिए बढ़िया रहेगी. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दोनों ने इस पिच पर ख़ूब रन बटोरे थे और मैच मे सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. यहाँ की बाउंड्री भी छोटी है, जिससे बल्लेबाज़ों को छक्के लगाने में तकलीफ़ नही होती.

ऐसी पिच पर भारतीय टीम में डिबेट है कि क्या तीन स्पिनर्स को मौक़ा दिया जाए या तीन सीमर (हार्दिक पंड्या मिलाकर 4) टीम का हिस्सा बनें?

अश्विन की जगह इस मैच में शार्दुल ठाकुर या मोहमम्द शमी को खिलाने के बारे में विचार किया जा रहा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले नें टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो किसे लेना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, ''जिस तरह अश्विन एक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं वैसा ही मोहम्मद शमी भी हैं. इस पिच पर अश्विन की जगह शमी को खेलना चाहिए.''

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर वसीम ज़ाफ़र ने भी शमी को समर्थन दिया. उन्होंने कहा, ''अफ़गानिस्तान की बैटिंग टॉप ऑर्डर और ख़ासकर गुरबाज़ पर निर्भर रहती है. अगर तीन अच्छे पेसर्स के साथ मिलकर भारतीय टीम उन्हें और टॉप ऑर्डर को जल्दी घर भेज देती है तो ये टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहेगा. ''

शानदार फॉर्म में भारतीय टीम

भारतीय खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिरीज़ जीतकर भारतीय टीम ने ज़बरदस्त फॉर्म में होने का दावा पेश कर दिया था. पहले मैच में चेन्नई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मात दी और विश्व कप में शानदार शुरुआत की.

उस मैच में बैटिंग में केएल राहुल और विराट कोहली चमके जबकि गेंदबाज़ में जडेजा, बुमराह, कुलदीप यादव और मोहमम्द सिराज ने ऑस्ट्रेलिया पर फंदा कसा था.

पूरी टीम बढ़िया फॉर्म में है लेकिन कुछ खिलाड़ी और बेहतर करना चाहेंगे, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. पिछले दो साल में उन्होंने वनडे में आक्रामक बैटिंग तो की है लेकिन वो रन और औसत इससे बेहतर कर सकते हैं.

साल 2022 में उन्होंने 8 पारियों में 41 की औसत से 249 रन बनाए जबकि 2023 में अबतक उन्होंने 16 पारियों में 47 की औसत से 658 रन बनाए हैं. इन दो साल में उन्होंने वनडे में सिर्फ एक शतक लगाया है जिसमें वो इस विस्व कप में ज़रूर कुछ और जोड़ना चाहेंगे.

पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने 81 की औसत से 9 पारियों में 648 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक शामिल थे. भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में भी उसी रोहित शर्मा की तलाश है.

अफ़ग़ानिस्तान गुरबाज़ पर निर्भर

गुरबाज़ रहमानल्लाह.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, गुरबाज़ रहमानल्लाह.

भारतीय टीम जानती है कि अफ़ग़ानिस्तानी टीम दूसरी टीम को परेशान कर सकती है. लेकिन अपने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान बांग्लादेश के विरुद्ध सिर्फ़ 156 रन ही बना सकी थी और 37 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई थी. बांगलादेश ने आसानी से 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया था.

पचास ओवर के क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान की बैटिंग कई बार डगमगाई है और भारत के ख़िलाफ़ वो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि सिर्फ़ गेंदबाज़ी के बलबूते पर वो इस टीम को नहीं हरा सकते.

अफ़ग़ानिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि उनके ओपनर और मुख्य बल्लेबाज़ गुरबाज़ रहमानल्लाह गुरबाज़ अच्छे फॉर्म में हैं.

बांगलादेश के विरद्ध पिछले मैच में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए थे.

गुरबाज़ इब्राहिम ज़ाद्रान के साथ अच्छी साझेदारी निभाते हैं और उनकी टीम को उम्मीद होगी को दोनों बढ़िया शुरुआत दें. वहीं टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी अच्छी बैटिंग करते हैं और टेस्ट में जहां उनका बैटिंग औसत 57 है वहीं वनडे में वो 32 की औसत से रन बनाते हैं.

राशिद ख़ान पर दबाव

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान टीम की मज़बूती उनकी बॉलिंग में है. पिछले दो वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हुए जहां अफ़ग़ानिस्तान को अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का पूरा फ़ायदा नहीं मिल पाया. लेकिन इस बार भारतीय पिचों पर उनकी स्पिन तिकड़ी कमाल कर सकती है. मुजीबुर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद ख़ान की स्पिन तिकड़ी के पास अनुभव है और क्वालिटी भी. टी20 में धूम मचाने वाले ये गेंदबाज़ वनडे में उतना कामयाब नहीं हुए हैं. खासकर राशिद ख़ान विकेट लेने की बहुत ज्यादा कोशिश में ढीली गेंद भी डाल देते हैं जिससे उनकी पिटाई भी हो जाती है.

बांग्लादेश क खिलाफ मैच में इन तीनों को एक भी विकेट नहीं मिला. अफ़ग़ानिस्तान टीम को इस आंकड़े को भी सुधारने की ज़रूरत है. राशिद ख़ान उनके मुख्य स्ट्राइक बॉलर हैं लेकिन वो सफल रहे इसके लिए ज़रूरी होगा कि टीम के दूसरे गेंदबाज़ दूसरी छोर से दबाव बनाए रखें.

नवीनुल हक़ बनाम विराट कोहली

अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीनुल हक़.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीनुल हक़.

इस मैच में एक और मिनी-मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के पेसर नवीनुल हक़ का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन पिछले साल आईपीएल में वो विराट कोहली से भिड़ गए थे जिसपर उनकी आलोचना भी हुई थी.

कोहली के होम ग्राउंड दिल्ली में जब दोनों आमने सामने होंगे तो नवीनुल कितनी परिपक्वता दिखाते हैं ये देखना होगा. वैसे अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि काफ़ी समय तक भारत अफ़ग़ानिस्तान का होम ग्राउंड रहा है. उन्हें भारतीय दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. इसलिए उस वाक्ये को ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर सब जीत के लिए खेलते हैं और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है.

कोटला के मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है ऐसे में नवीनुल हक़ को अपनी गेंदबाज़ी पर ही ध्यान देना चाहिए. उनके दूसरे सीमर फ़ज़ल हक़ फ़ारूखी गेंद को हवा में स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं और शुरुआती ओवर्स में वो भी भारतीय टीम को एकाध झटका दे सकते हैं.

शुभमन गिल की कमी खलेगी

भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल.

भारतीय टीम शुरुआती विकेट गंवाने से बचना चाहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले मैच में भारतीय टीम ने 2 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जब विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला और आखिर में एक आसान जीत दिलवाई.

हालांकि अनिल कुंबले मानते हैं कि उस बात पर ज्यादा चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वैसी स्थिति बार-बार नहीं आ सकती, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ सिर्फ ये कहेंगे कि विकेट पर समय बिताएं और रन अपने आप आएंगे.

टीम के सभी बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन शुभमन गिल की कमी टीम को ज़रूर खलेगी क्योंकि वो अभी भी स्वस्थ नहीं हो पाए हैं और टीम के साथ वो दिल्ली भी नहीं आए हैं. भारतीय टीम उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जरूर फिट देखना चाहेगी. गिल की गैर मौजूदगी में बाएं हाथ के ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर ओपनिंग करते नज़र आएंगे.

पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम एक और जीत पाना चाहेगी, हो सके तो टीम एक बड़ी जीत चाहेगी क्योंकि न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी बड़ी जीत हासल कर चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)