वर्ल्ड कप: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर दमदार जीत, देखें स्कोर कार्ड और मैच की ख़ास तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट हरा दिया.

मैच का स्कोर कार्ड यहां देखें

तस्वीरों में देखें मैच के ख़ास पल

बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया. मार्श खाता भी नहीं खोल सके.
हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया की पारी के सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर का शॉट रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए. उनके इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने तीन चौके लगाए.
डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 43 रन बनाए. इस दौरान ओपनर डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने ये कीर्तिमान 19 पारियों में हासिल किया. उनके पहले वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 20 पारियों में वर्ल्ड कप में एक हज़ार रन पूरे किए थे.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने डेविड वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर कैच किया. वॉर्नर ने 52 गेंद पर 41 रन बनाए.
स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 100 रन 25वें ओवर में पूरे हुए.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28वें ओवर में स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया. स्मिथ ने 71 गेंद में 46 रन बनाए.
जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने 30वें ओवर में पहले लाबुशेन (27 रन) और फिर एलेक्स कैरी का विकेट लिया. कैरी खाता भी नहीं खोल पाए. जडेजा ने 10 ओवर में सिर्फ़ 28 रन देकर तीन विकेट लिए.
मैक्सवेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) को बोल्ड कर भारत को छठी कामयाबी दिलाई. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए.
आर अश्विन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्पिनर आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन (8 रन) को आउटकर भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई.
पैट कमिंस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (15 रन) को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच किया. वो 43वें ओवर में आउट हुए.
भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या ने एडम जंपा (6 रन) और मोहम्मद सिराज (28 रन) ने मिचेल स्टार्क का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 50वें ओवर 199 रन पर समेट दी. भारत ने छह गेंदबाज़ों को आजमाया और हर किसी ने विकेट हासिल किया. जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन, बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. अश्विन, सिराज और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया.
ईशान किशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे ओवर में जोश हैज़लवुड ने आउट कर दिया. रोहित भी खाता नहीं खोल सके. इसी ओवर में श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. वो भी कोई रन नहीं बना सके.
विराट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय पारी के आठवें ओवर में हैज़लवुड की गेंद पर मिचेल मार्श भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का कैच नहीं पकड़ सके. विराट उस वक़्त 12 रन पर थे.
विराट कोहली और केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय पारी के 50 रन 15.2 ओवर में पूरे हुए. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी 83 गेंद में पूरी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर में स्पिनर एडम जै़म्पा को गेंद थमाई. केएल राहुल ने इस ओवर में तीन चौके जमाए.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से उबारा और 75 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. इसी दौरान भारतीय पारी के 100 रन 25.3 ओवर में पूरे हुए.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 72 गेंद में 50 रन पूरे किए. कोहली के साथ उन्होंने 146 गेंद में सौ रन की साझेदारी पूरी की.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली 85 रन बनाकर हैज़लवुड की गेंद पर आउट हुए. वो आउट हुए तब भारत का स्कोर था 167 रन. कोहली और केएल राहुल के बीच 165 रन की साझेदारी हुई.
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 42वें ओवर में पैट कमिंस पर छक्का जड़कर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ खाता खोला. केएल राहुल मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)