वर्ल्ड कप 2023ः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, राहुल और कोहली की 'विराट' पारी

केएल राहुल, विराट कोहली ने भारतीय पारी संभाली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल, विराट कोहली ने भारतीय पारी संभाली

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत हासिल की है.

चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले गए इस मुक़ाबले में विराट कोहली ने 85 रन बनाए. वहीं केएल राहुल मैच में सर्वाधिक 97 रन बनाकर नाबाद रहे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेल रही हैं. मैच मेंपहले भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया. फिर जब भारत बल्लेबाज़ी करने उतरा तो इसके शुरुआती तीन बल्लेबाज़ बग़ैर खाता खोले पवेलियन लौट गए.

पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को मिशेल स्टार्क ने शून्य पर आउट किया.

हेज़लवुड ने अपने पहले ओवर में दो भारतीय बल्लेबाज़ों को शून्य पर आउट किया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हेज़लवुड ने अपने पहले ओवर में दो भारतीय बल्लेबाज़ों को शून्य पर आउट किया

इसके अगले ओवर में ही हेज़लवुड ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को पवेलियन लौटा दिया. ये दोनों भी अपना खाता नहीं खोल सके.

दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो रन पर तीन विकेट था.

वनडे में यह पहला मौक़ा है जब भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज़ों में से तीन शून्य पर आउट हुए हैं.

विराट कोहली का कैच छूटा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 12 के स्कोर पर मिशेल मार्श ने विराट कोहली का कैच गिरा दिया

12 के स्कोर पर विराट का कैच मिशेल मार्श ने टपकाते हुए उन्हें जीवनदान दिया. विराट ने इसका भरपूर लाभ उठाया और वर्ल्ड कप में अपना सातवां अर्धशतक जमाया.

केएल राहुल भी वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए पहले अर्धशतकीय साझेदारी निभाई फिर भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने यह साझेदारी फिर डेढ़ सौ रनों तक पहुंचाई. आखिरकार यह साझेदारी 165 रनों की हुई.

विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या पिच पर आए और भारतीय पारी में पहला छक्का जड़े. अगले ही ओवर में केएल राहुल ने भी छक्का जमाया.

आखिरकार भारत ने 42वें ओवर में यह मैच छह विकेट से जीत लिया.

केएल राहुल 97 रन बना कर तो हार्दिक पंड्या भी 11 रन बना कर नाबाद रहे.

चेन्नई की गर्मी से जूझते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ, Warner, Steve Smith

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चेन्नई की गर्मी से जूझते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई पारी 199 पर सिमटी

इससे पहले टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. मैच के तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी में सेंध लगा दी.

उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में मिशेल मार्श को बग़ैर कोई रन बनाए पवेलियन लौटा दिया. तब ऑस्ट्रेलिया ने केवल पांच रन बनाए थे.

इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पिच पर जम गए और टीम का स्कोर 74 रन तक ले गए.

इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ चेन्नई की गर्मी से जूझते भी दिखे.

इस स्कोर पर कुलदीप यादव ने वॉर्नर को अपनी फ़ुल लेंथ गेंद पर कैच आउट कर यह जोड़ी तोड़ी.

डेविड वॉर्नर, #INDvsAUS, Warner

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड

वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई.

इस दौरान वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ एक हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बने.

इसके बाद भारतीय स्पिन तिकड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर हावी हो गई. इस दौरान एक तरफ़ कंगारुओं के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे तो रन बनाना भी मुश्किल होता गया.

रवींद्र जडेजा, Jadeja, INDvsAUS, Cricket World Cup 2023, #INDvsAUS, Jaddu

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने अपने लगातार दो ओवरों में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की क़मर तोड़ दी

जडेजा की गेंद पर मध्यक्रम चरमराया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम को सबसे ज़ोरदार झटका रवींद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने अपने पांचवे और छठे ओवर में केवल तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए.

सबसे पहले उन्होंने मैच के 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया. स्मिथ ने 46 रन बनाए.

इसके बाद मैच के 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन (27 रन) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया तो इसी ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी को भी चलता किया. कैरी अपना खाता भी नहीं खोल सके.

जसप्रीत बुमराह, Bumrah

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुमराह ने मिशेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस के विकेट लिए

अंत तक हावी रहे भारतीय गेंदबाज़

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ग्लेन मैक्सवेल पिच पर आए तो उनसे उम्मीद थी कि वो तेज़ी से रन जुटाएंगे. पर भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे मैक्सवेल भी नहीं चले. दरकार रन गति बढ़ाने की थी लेकिन मैक्सवेल 25 गेंदें खेलने के बावजूद केवल 15 रन ही बना सके.

36वें ओवर की पांचवी गेंद को मैक्सवेल बैकफ़ुट पर जा कर खेलना चाहते थे लेकिन कुलदीप यादव की गेंद स्पिन लेते हुए उनके लेग स्टंप्स से जा टकराई.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोरी की सभी उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई.

भारतीय गेंदबाज़ इस मैच में किस कदर हावी रहे इसका सबूत इससे ही मिलता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला छक्का कप्तान पैट कमिंस ने 40वें ओवर में लगाया.

कमिंस 43वें ओवर में बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 15 रन बनाए.

अंत में मिशेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच का केवल दूसरा छक्का भी जड़ा.

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 199 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने अपने 10 ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो दो विकेट मिले. रविचंद्रण अश्विन, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक एक विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)