पीएम मोदी ने बताई भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों की कैमिस्ट्री, अल्बनीज़ बोले- मोदी इज़ बॉस

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ भी मौजूद थे.
मोदी और अल्बनीज़ ने सिडनी के इस कार्यक्रम में द "लिटिल इंडिया" गेटवे की आधारशिला रखी.
उन्होंने कहा, "इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था."
आज उन्होंने "यहां 'लिटिल इंडिया' के फाउंडेशन स्टोन के अनावरण का मौका दिया. मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं."
पीएम मोदी ने कहा कि अल्बनीज़ का उनके कार्यक्रम में आना उनके भारतीयों के प्रति उनके स्नेह को दिखाता है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'मोदी बॉस हैं.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्रिकेट मैच जैसा रोमांच दोस्ती में - मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि वो जब 2014 में ऑस्ट्रेलिया गए थे, तब उन्होंने वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को फिर किसी भारतीय पीएम की यात्रा का 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
खेलों से दोनों देशों के जुड़ाव की बात करते मोदी ने कहा कि क्रिकेट लंबे समय से दोनों देशों को जोड़ता रहा है लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया को अब टेनिस और फ़िल्में भी जोड़ रही हैं.
“ऐसा वक्त था जब 3-सी दोनों देशों के रिश्ते को परिभाषित करते थे-कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी लेकिन इसके बाद 3D- डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती लेकिन अब यह 3E तक पहुंच चुका है---एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन”
उन्होंने कहा कि “जितना रोमांच क्रिकेट के मुकाबले में होता है, उतना ही ऑफ़ फ़ील्ड हमारी दोस्ती भी है.”

इमेज स्रोत, Getty Images
शेर्न वॉर्न को किया याद
पीएम मोदी ने दिवंगत क्रिकेटर शेर्न वॉर्न को याद करते हुए कहा, "पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया.आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा भारत भी विकसित राष्ट्र बने. जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है.
उन्होंने कहा, "कोरोना की इस महामारी में सबसे तेजी से टीकाकरण चलाया, सबसे तेज अर्थव्यवस्था वाला देश, आज जो देश दुनिया में नंबर वन स्मार्ट फोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है. आज जो देश मिल्क प्रोडक्शन में नंबर वन है, आज जो देश इंटरनेट इस्तेमाल में नंबर दो है."

"आज जिस देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम है, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट है. अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, वो है इंडिया."
उन्होंने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ब्रिसबेन में खुलेगा वाणिज्य दूतावास
पीएम मोदी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में नया वाणिज्य दूतावास खुलेगा.
उन्होंने कहा, "जब भारत अपनी जी-20 अध्यक्षता की थीम तय करता है, तो कहता है- वन अर्थ (एक धरती) , वन फैमिली (एक परिवार) , वन फ़्यूचर (एक भविष्य) ."
"जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, सौर ऊर्जा के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- वन सन (एक सूरज), वन वर्ल्ड (एक दुनिया) , एक ग्रिड."
"जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- वन अर्थ (एक धरती), वन हेल्थ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
"आज भारत को 'फ़ोर्स ऑफ़ ग्लोबल गुड' कहा जा रहा है. जहां कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है."
"अभी हाल ही में जब तुर्की में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया."
"आपसे कुछ मांगना चाहता हूं-मैं आपसे ये मांग रहा हूं और ये आग्रह करूंगा कि आप जब भी भारत आएं तो अपने साथ कोई न कोई ऑस्ट्रेलिया के मित्र और परिवार को भी साथ लाएं. इससे उन्हें भारत को समझने का जानने का और ज़्यादा मौका मिलेगा."

इमेज स्रोत, Getty Images
पीएम मोदी बॉस हैं - अल्बनीज़
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि वो इससे पहले उस स्टेज पर आए थे, तब वहा ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे, लेकिन उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था जैसा नरेंद्र मोदी को मिला."
उन्होंने कहा, "मोदी बॉस हैं."
उन्होंने कहा, "मैं पिछले साल भारत में था, वो मेरे लिए नहीं भूल पाने वाले लम्हें हैं. गुजरात में होली मनाना, महात्मा गांधी को दिल्ली में श्रद्धांजलि देना, जहां भी मैं गया मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच कनेक्शन महसूस किया. अगर आप भारत को समझना चाहता हैं, ट्रेन और बस से घूमे."












