अहमदाबाद प्लेन क्रैशः दुर्घटनास्थल के हालात तस्वीरों में

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ़ के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें 242 लोग सवार थे. एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित किया है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा. विमान के मलबे में आग लग गई. बचाव और राहत कार्य में एसडीआरएफ़ और दमकल कर्मियों सहित टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि 'इस हादसे से सब स्तब्ध और दुखी हैं.'

घटनास्थल के हालात की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह हादसा कितना बड़ा है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित